Advertisement

असम: धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद 80 लोग बीमार, कई की हालात गंभीर

गुवाहाटी। असम के धेमाजी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां धेमाजी जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने से 80 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. बीमार होने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना धेमाजी जिले के जोनाई इलाके की बताई जा रही है. बीमार […]

Advertisement
असम: धार्मिक समारोह में प्रसाद खाने के बाद 80 लोग बीमार, कई की हालात गंभीर
  • July 7, 2023 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गुवाहाटी। असम के धेमाजी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां धेमाजी जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में प्रसाद खाने से 80 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. बीमार होने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना धेमाजी जिले के जोनाई इलाके की बताई जा रही है. बीमार हुए लोगों का इलाज करने के लिए डेकापम और जोनाई पीएचसी के साथ ही जिला मुख्यालय से मेडिकल की टीमें गांव पहुंच गई है.

6 लोगों की हालत गंभीर

धेमाजी के चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है. प्रसाद खाने के बाद कुछ लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. उन्होंने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. जानकारी के मुताबिक, 6 लोगों की तबियत ज्यादा गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement