Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • असम: आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खाने से 50 छात्र बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

असम: आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खाने से 50 छात्र बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती

असम: गुवाहाटी। असम के चराइदेव जिले में करीब 50 छात्रों ने खाली पेट आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां खा ली, जिसकी वजह से वो बीमार हो गए। जानकारी के मुताबिक दो स्कूलों के इन सभी छात्रों को ये गोलियां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराईं गईं थी। छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें […]

Advertisement
असम: आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खाने से 50 छात्र बीमार, अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • November 27, 2022 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

असम:

गुवाहाटी। असम के चराइदेव जिले में करीब 50 छात्रों ने खाली पेट आयरन-फोलिक एसिड की गोलियां खा ली, जिसकी वजह से वो बीमार हो गए। जानकारी के मुताबिक दो स्कूलों के इन सभी छात्रों को ये गोलियां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध कराईं गईं थी। छात्रों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उल्टी-पेट दर्द की शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक आईएफए टैबलेट खाने का ये मामला खेरानीपाथर लोअर प्राइमरी स्कूल और निमालिया लोअर प्राइमरी स्कूल का है। जहां पर बटाउ उपकेंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने करीब 100 बच्चों को आयरन-फोलिक एसिड के टैबलेट दी थी। ये गोलियां शिक्षकों की उपस्थिति में वितरित की गई थी। गोलियों के सेवन के कुछ ही देर बाद दोनों स्कूलों के करीब 50 बच्चों को उल्टी और पेट दर्द होने लगा।

कड़ी निगरानी रखी जा रही है

उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद तुरंत सभी बच्चों सोनारी सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि बच्चों की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कुछ छात्रों को आराम मिलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement