Asia’s First Transplanted Uterus Baby in India: मेडिकल चमत्कार: नानी के गर्भ में पला और मां की कोख से पैदा हुए बच्चा

Asia's First Transplanted Uterus Baby in India: देश में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में पहली बार हुआ जब गर्भ प्रत्यारोपण के जरिए महिला ने बच्चे के जन्म दिया. पुणे के गैलेक्सी केअर अस्तपाल ने यह कमाल किया और इतिहास रच दिया. बता दें विश्व में अबतक 11 बच्चों ने जन्म लिया है. ये बच्ची देश व एशिया की पहली और विश्व की 12वीं ऐसी बच्ची है जिसका गर्भ प्रत्यारोपण के जरिए जन्म हुआ है.

Advertisement
Asia’s First Transplanted Uterus Baby in India: मेडिकल चमत्कार: नानी के गर्भ में पला और मां की कोख से पैदा हुए बच्चा

Aanchal Pandey

  • October 18, 2018 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. पूरे एशिया में पहली बार गर्भाशय प्रत्यारोपण के जरिए बच्चे का पुणे में जन्म हुआ है. जहां गर्भ ट्रांसप्लांट के जरिए महिला ने सुंदर सी बेटी को जन्म दिया है. 52 वर्षीय महिला ने अपनी बेटी को गर्भाशय दान किया जिसके बाद डॉक्टरों की निगरानी में महिला का इलाज हुआ. नानी के गर्भ में पली इस बच्ची ने मां की कोख से जन्म लिया. जिसे मेडिकल चमत्कार कहना गलत नहीं होगा.

दशहरे के शुभ मौके पर गुजरात के इस परिवार के घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ. पुणे के गैलेक्सी केअर अस्तपाल के डॉक्टर शैलेश पुणतांबेकर और उनकी टीम ने यह इतिहास रचा. जहां देश में ही नहीं एशिया में पहली बार गर्भ ट्रांसप्लांट के जरिए पहले बच्चे का जन्म हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को 12 बजकर 12 मिनट पर महिला ने सेजेरियन प्रसूती द्वारा बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टर्स ने बताया कि महिला का बीपी बढ़ने की वजह से सिजेरियन द्वारा प्रसूती करनी पड़ी.

गर्भ ट्रांसप्लांट के जरिए हुई बच्ची और बेटी दोनों सुरक्षित है. बच्ची का वजन 1450 ग्राम है. फिलहाल दोनों को अस्पताल में ही रखा गया है. बता दें विश्व में अबतक गर्भ प्रत्यारोपण के जरिए 11 बच्चों ने जन्म लिया है. ये बच्ची देश व एशिया की पहली और विश्व की 12वीं ऐसी बच्ची है जिसका गर्भ प्रत्यारोपण के जरिए जन्म हुआ है.

101 साल की इस बूढ़ी औरत ने बच्चे को जन्म देकर पूरी दुनिया को चौंका दिया

गुरु मंत्र: संतान का सुख पाना चाहते हैं तो दूध और घी से बनीं चीजों का करें भरपूर सेवन

Tags

Advertisement