कोलकाता: पश्चिम बंगाल का शहर जलपाईगुड़ी में बुधवार शाम जमकर जश्न मनाया गया क्योंकि यहां की रहने वाली स्वपना बर्मन ने अपने पिता का सपना पूरा करते हुए एशियन गेम्स के हेप्टाथलन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया. मामूली रिक्शा चालक की बेटी स्वपना इस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
स्वप्ना ने के लिए ये राह कितनी चुनौतीपूर्ण इसका शायद किसी को अंदाजा भी नहीं हो सकता. परिवार के आर्थिक हालात बहुत खराब थे. रिक्शा चलाकर भी जब परिवार का गुजारा नहीं होता था तो तो चाय के पत्ते तोड़ते थे. बीमार पड़ गए तो मां ने दूसरों के घर में काम कर और चाय के पत्ते तोड़कर घर परिवार का गुजारा चलाने लगी.
बेटी की जीत पर खुशी के आंसू बहाती स्वप्ना की मां बशोना करती हैं कि स्वप्ना को ये मुकाम हासिल करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि हम उसकी जरूरतें पूरी नहीं कर पाते थे. यहां तक की जूतों के लिए भी उसे काफी संघर्ष करना पड़ता था लेकिन उसने कभी शिकायत नहीं की. उन्होंने ये भी बताया कि स्वप्ना के दोनों पैरों में 6 ऊंगलियां हैं जिसकी वजह से उसे लैंडिंग में कठिनाई होती है. ऐसे में उसके जूते भी जल्दी फट जाते हैं.
स्वप्ना की मां के मुताबिक उन्होंने उसका मैच नहीं देखा बल्कि मां काली के मंदिर में प्रार्थना करती रहीं. जब उन्हें स्वप्ना के जीतने की खबर मिली तो वो अपने आंसू रोक नहीं पाई. स्वप्ना के कोच सुकांत सिन्हा के मुताबिक स्वप्ना बेहद गरीब परिवार से थी लेकिन उसकी प्रतिभा देखकर उन्होंने उसे ट्रेनिंग दी. साल 2006 से 2013 तक वो उसके कोच रहे. उन्होंने बताया कि स्वप्ना जिद्दी है और शादय यही उसकी सबसे बड़ी ताकत भी है.
Asian Games Day 11 Live Updates: अरपिंदर सिंह के बाद स्वप्ना बर्मन ने हैप्टाथलन में जीता गोल्ड मेडल
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…