नई दिल्ली। राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के रहनें वाले अक्षय जाखड़ ने 15वीं एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत को एक और जीत का भगीदार बनाया. कोरिया के चांगवोन शहर में अयोजित एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में अक्षय जाखड़ ने कांस्य पदक जीता है.पिलानी में पंचवटी के पास स्थित थार शूंटिंग स्पोर्ट्स अकादमी […]
नई दिल्ली। राजस्थान राज्य के झुंझुनू जिले के रहनें वाले अक्षय जाखड़ ने 15वीं एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत को एक और जीत का भगीदार बनाया. कोरिया के चांगवोन शहर में अयोजित एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में अक्षय जाखड़ ने कांस्य पदक जीता है.पिलानी में पंचवटी के पास स्थित थार शूंटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी व कैप्टन विनोद काजला के पास अक्षय जाखड़ ट्रेनिंग भी ले चुके हैं. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबजी में अक्षय जाखड़ का ये दूसरा मेडल है. इससे पहले भी उन्होने इसी साल एक मेडल और जीत कर अपने क्षेत्र का अपने देश का नाम रोशन किया है.
जिंदगी हर किसी को देती है दूसरा मौका
अक्षय की खुशी उनके शब्दों में साफ झलक रही है. पदक जीतने पर उत्साहित हो कर अक्षय कहते है कि जिंदगी हर किसी को दूसरा मौका देती है. इस पदक ने मुझे कभी हार न मानने का हौसला दिया है. हालांकि स्वर्ण पदक जीतना सबके लिए शानदार होता है. मगर मेरे लिए कांक्य पदक भी आशा की एक नई किरण लेकर आया है. इस पदक ने मुझे उम्मीद दी है कि मैं अगली बार अपने पदक का रंग बदल सकता हूं.
अक्षय जाखड़ राजस्थान जिले झुंझुनू की चिड़ावा तहसील के चौहानों की ढाणी आडूका के रहने वाले एक्स आर्मी मैन राजेश जाखड़ का बेटा है. साथ ही जाखड़ का बड़ा बेटा भी स्पोर्ट्स कोटे से आर्मी में कार्य रथ है. अक्षय शूटिंग में पदों पर निशाना साधने के साथ दिल्ली में रहकर अपने स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं.
28 मेडल समेत दुसरे स्थान पर है भारत
भारत ने अभी तक 11 गोल्ड 11 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. भारत अब तक इस एशियन चैंपियनशि में 28 मेडल की जीतो से दूसरे स्थान पर है. जिसमें
खिलाड़ी 11 गोल्ड मेडल 11 सिल्वर समेत 6 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इसमें चीन 36 मेडल के साथ पहले साथ पर है. 2024 ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल अब तक 13 खिलाड़ियों का कोटा संचित कर चुका है.