Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ashwini Bhide Slams British Airways: ब्रिटिश एयरवेज पर भड़कीं अश्विनी भिड़े, एयरलाइन ने मांगी माफी

Ashwini Bhide Slams British Airways: ब्रिटिश एयरवेज पर भड़कीं अश्विनी भिड़े, एयरलाइन ने मांगी माफी

नई दिल्ली: भारतीय ब्यूरोक्रेट अश्विनी भिड़े की शिकायत के बाद यूनाइटेड किंगडम की एयरलाइन ब्रिटिश एयरवेज ने माफी मांगी है. बता दें कि अश्विनी भिड़े (Ashwini Bhide) ने शनिवार (13 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर कहा था कि ब्रिटिश एयरवेज में ओवरबुकिंग के झूठे बहाने से चेक-इन के समय उन्हें प्रीमियम […]

Advertisement
Ashwini Bhide Slams British Airways: ब्रिटिश एयरवेज पर भड़कीं अश्विनी भिड़े, एयरलाइन ने मांगी माफी
  • January 14, 2024 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: भारतीय ब्यूरोक्रेट अश्विनी भिड़े की शिकायत के बाद यूनाइटेड किंगडम की एयरलाइन ब्रिटिश एयरवेज ने माफी मांगी है. बता दें कि अश्विनी भिड़े (Ashwini Bhide) ने शनिवार (13 जनवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट पर कहा था कि ब्रिटिश एयरवेज में ओवरबुकिंग के झूठे बहाने से चेक-इन के समय उन्हें प्रीमियम इकोनॉमी क्लास से डाउनग्रेड कर दिया गया.

ब्रिटिश एयरवेज ने मांगी माफी

अश्विनी भिड़े (Ashwini Bhide) की शिकायत के बाद यूनाइटेड किंगडम की एयरलाइन ब्रिटिश एयरवेज ने माफी मांगी है. एयरवेज ने लिखा कि जो कुछ हुआ उसे सुनकर हमें खेद है और इसके कारण हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. एक लिंक शेयर करते हुए आगे एयरवेज ने लिखा कि यदि आप अपनी शिकायत हमारी ग्राहक संबंध टीम को प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो कृपया दिए गए लिंक का उपयोग करें.

क्या कहा अश्विनी भिड़े ने?

अश्विनी भिड़े ने एक्स पर लिखा था कि ब्रिटिश एयरवेज चेक-इन काउंटर पर एक प्रीमियम इकोनॉमी यात्री को ओवरबुकिंग के झूठे बहाने पर प्राइज डिफरेंस का भुगतान किए बिना डाउनग्रेड कर देते है. उन्होंने कहा कि ये लोग मुआवजे के बारे में भूल जाते हैं. आगे उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि यह ब्रिटिश एयरवेज का एक सामान्य अभ्यास है. बता दें कि अश्विनी 1995 बैच की महाराष्ट्र कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. वे मुंबई मेट्रो की एक्वा लाइन पर अपने काम के लिए जानी जाती हैं.


Also Read:

Advertisement