नई दिल्ली. Ashutosh Rana on Naseeruddin Shah Statement: बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा नसीरुद्दीन शाह के सर्मथन में उतर आए हैं. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान का बचाव किया है जिसमें उन्होंने इंसान की हत्या से ज्यादा गाय की हत्या को तरजीह देने की बात कही थी. जो लगातार विवादों में बनी हुई है.
पिछले दिनों कारवां-ए-मोहब्बत कार्यक्रम में नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि कुछ लोगों को कानून हाथ में लेने की छूट मिल गई है, जिसे लेकर मैं चिंतित हूं. जहर समाज में फैल चुका है और इस जिन्न को दोबारा बोतल में डालना बहुत मुश्किल है. दो मिनट 10 सेकंड की वीडियो में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि मुझे बचपन में इस्लामी शिक्षा मिली और मेरी पत्नी रत्ना हिंदू हैं और बेहद खुले विचारों वाली महिला हैं. हमने हमारे बच्चों को कभी धार्मिक शिक्षा नहीं दी. शाह ने कहा, मुझे इस बात का डर है कल उन्हें अगर कोई गुस्साई भीड़ घेरकर पूछे कि तुम हिंदू हो या मुस्लिम तो वह कोई जवाब नहीं दे पाएंगे. जिसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है.
यूपी के बलरामपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने नसीरुद्दीन शाह के बयान का समर्थन किया. आशुतोष राणा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कि सभी लोगों को अपने मन की बात साझा करने का हक है, और स्वतंत्रता का मतलब भी यही होता है. उन्होंने कहा कि मुंह बांधकर हम नहीं कह सकते कि हम आजाद देश के नागरिक हैं. देश में अगर कोई अपने मन की बात रखता है तो क्या उसका सामाजिक ट्रायल होना चाहिए? उन्होंने कहा कि घर या परिवार के सदस्य की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है तो उस पर विचार होना चाहिए.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…