चंडीगढ़: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) को गुरुवार को बड़ा झटका लगा. पार्टी के सीनियर नेता अशोक तंवर ने इस्तीफा दे दिया है. तंवर ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेजा है. इसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि अशोक तंवर कल दिल्ली या चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में सिरसा से उम्मीदवार बना सकती है.
जानकारी के मुताबिक अशोक तंवर ने 10 जनवरी को हरियाणा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक तंवर राज्यसभा न भेजे जाने की वजह से नाराज चल रहे थे. मालूम हो कि AAP के 3 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है, जिनमें एनबी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह शामिल हैं. इनमें एनबी गुप्ता और संजय सिंह को पार्टी दोबारा राज्यसभा भेज रही हैं, वहीं तीसरी सीट पर सुशील गुप्ता की जगह पर दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वामी मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि अशोक तंवर 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में 22 महीने तक रहने के बाद उन्होंने गुरुवार को AAP को अलविदा कह दिया. बता दें कि लोकसभा चुनाव और साल के आखिरी में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए तंवर का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले 5 जनवरी को AAP की हरियाणा इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा भी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई थीं.
कथनी कुछ, करनी कुछ… दिल्ली में AAP के सुंदरकांड पाठ पर बोले अनुराग ठाकुर
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत कई देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…