Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ’72 हूरें’ के प्रोड्यूसर अशोक पंडित को मिल रही हैं धमकियां, मुंबई पुलिस ने घर-दफ्तर की बढ़ाई सुरक्षा

’72 हूरें’ के प्रोड्यूसर अशोक पंडित को मिल रही हैं धमकियां, मुंबई पुलिस ने घर-दफ्तर की बढ़ाई सुरक्षा

मुंबई। फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर विवाद जारी है. रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म पूरे देश में सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित को सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. पंडित को ’72 हूरें’ फिल्म बनाने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की […]

Advertisement
’72 हूरें’ के प्रोड्यूसर अशोक पंडित को मिल रही हैं धमकियां, मुंबई पुलिस ने घर-दफ्तर की बढ़ाई सुरक्षा
  • July 7, 2023 9:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। फिल्म ’72 हूरें’ को लेकर विवाद जारी है. रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म पूरे देश में सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक पंडित को सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं. पंडित को ’72 हूरें’ फिल्म बनाने के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. इसके बाद अब मुंबई पुलिस ने फिल्ममेकर के घर और दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी है.

अशोक पंडित ने क्या कहा?

प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब से मैंने अपनी फिल्म ’72 हूरें’ का प्रचार करना शुरू किया, तब से मुझे सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. मैंने इसे लेकर कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस को एक पत्र लिखा था. इस बीच आज स्थानीय पुलिस ने मेरे घर और दफ्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पंडित ने कहा कि इस फिल्म में आतंकवाद की निंदा की गई है. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मुंबई पुलिस का धन्यवाद करता हूं.

आतंकवाद से लड़ता रहूंगा

अशोक पंडित ने आगे कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने जाएंगे. वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में हमारी मदद करेंगे. आतंकवाद आज पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. मैं सच कहूं तो इन धमकियों से नहीं डरता हूं. मैं कश्मीर में पिछले 35 सालों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं. फिल्ममेकर ने कहा कि हमारा इरादा सिर्फ आतंकवाद को उजागर करना है. मैं उन सभी लोगों को बाहर लाना चाहता हूं, जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं. जो लोगों में आतंकवाद का बीज बोने का काम कर रहे हैं और निर्दोषों को निशाना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

72 हूरें को नहीे मिला सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट, फिल्म के मेकर्स ने इसे बताई दादागिरी

Advertisement