Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ashish Pandey Gun Brawl Case: आशीष पांडे की फैमली पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले

Ashish Pandey Gun Brawl Case: आशीष पांडे की फैमली पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले

Ashish Pandey Gun Brawl Case: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के परिवार पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के फेसबुक प्रोफाइल से साफ दिखता है कि उसका हथियारों के प्रति काफी लगाव है. आशीष पांडे के फेसबुक अकाउंट में उनकी एक तस्वीर राइफल, पिस्तौल, कारतूस और स्विस चाकू के साथ हैं. मंगलवार को आशीष पांडे की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वो दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक पिस्तौल के साथ एक आदमी को धमकी दे रहा था.

Advertisement
Ashish Pandey Gun Brawl Case
  • October 17, 2018 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार को दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक पिस्तौल के साथ धमकाते हुए बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आसीष पांडे की वीडियो वायरल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष की किसी बात को लेकर एक कपल से बहस हो गई थी. जिसके बाद आशीष ने पिस्टल के दम पर उस कपल को धमकाया था. इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था. अब सोशल मीडिया खंगालने और पडोसियों से बात करने पर राकेश पांडे के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडे के परिवार पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं जब दिल्ली के फाइव स्टार होटल में पिस्टल लहराने वाले आशीष की सोशल प्रोफाइल खंगाली गई तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए. दरअसल आशीष का हथियारों के प्रति काफी लगाव रहा है. फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल में बंदूक, कारतूस और अन्य हथियारों के साथ कई फोटो हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार आशीष पांडे के पास पिछले 18 सालों से बंदूक लाइसेंस है.

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार आशीष और उनके विधायक भाई रितेश के करीबी दोस्त रिंकू उपाध्याय ने फोन पर बताया कि आशीष को हथियारों से लगाव है. रिंकू के अनुसार होटल में जो पिस्टल आशीष ने लहराई थी वो उसकी सुरक्षा के लिए है. आशीष पांडे का परिवार उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर का रहने वाला काफी चर्चित राजनितिक परिवार है. आशीष के पिता राकेश पांडे अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) टिकट पर 2009 के लोकसभा चुनाव जीते थे. राकेश के 2019 में दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ लखनऊ, फैजाबाद और अम्बेडकर नगर जिलों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. राकेश के हलफनामे से पता चलता है कि उन पर हत्या, अपहरण, आपराधिक साजिश जैसे अपराधों में मामले दर्ज हैं. राकेश ने अपने हलफनामे में कई करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

आशीष के चाचा पवन पांडे, बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी हैं और उनके खिलाफ 32 आपराधिक मामले हैं. 2014 में पवन ने सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव में बीएसपी की टिकट पर भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार मिली थी. आशीष के एक और चाचा कृष्ण कुमार पांडे पर आधा दर्जन आपराधिक मामले हैं. कृष्ण पांडे पहले कांग्रेस में थे, लेकिन बाद में बीएसपी में शामिल हो गए थे. 2017 विधानसभा चुनाव में आशीष के भाई रितेश ने जलालपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की. जिसे अम्बेडकर नगर में उनका पारिवारिक गढ़ माना जाता है.

Mayawati Ex BSP MP Rakesh Pandey Son Ashish Pandey Threats Couple: पीड़ित बोला- गुलाबी पैंट वाले ने पिस्तौल दिखाकर दी थी जान से मारने की धमकी, आशीष पांडे की तलाश में पुलिस

 

Tags

Advertisement