दिल्लीः ASEAN समिट की तैयारियां जोरों पर, गणतंत्र दिवस पर इस बार बनेगा इतिहास, एक नहीं बल्कि 10 राष्ट्राध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

राजधानी दिल्ली में 25 जनवरी को भारत-आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन (ASEAN) संगठन के सभी 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं, सम्मेलन के अगले दिन यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार एक राष्ट्राध्यक्ष नहीं बल्कि 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे. बता दें कि भारत-आसियान संबंध के 25 साल पूरे हो रहे हैं. आसियान समिट के चलते दिल्ली में अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं. पीएम मोदी सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. सम्मेलन के बाद पीएम मोदी की ओर से राष्ट्राध्यक्षों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है.

Advertisement
दिल्लीः ASEAN समिट की तैयारियां जोरों पर, गणतंत्र दिवस पर इस बार बनेगा इतिहास, एक नहीं बल्कि 10 राष्ट्राध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

Aanchal Pandey

  • January 10, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में 25 जनवरी को भारत-आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन (ASEAN) संगठन के सभी 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं, सम्मेलन के अगले दिन यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार एक राष्ट्राध्यक्ष नहीं बल्कि 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे. बता दें कि भारत-आसियान संबंध के 25 साल पूरे हो रहे हैं. आसियान समिट के चलते दिल्ली में अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं. राजधानी दिल्ली में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सभी फ्लाई ओवर के रंग-रूप को निखारने के लिए युद्धस्तर पर जुट गया है.

24 जनवरी से आसियान से जुड़े देशों के राष्ट्राध्यक्षों का भारत आना शुरु हो जाएगा. 25 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में सभी राष्ट्राध्यक्षों का परंपरागत स्वागत कार्यक्रम और लंच आयोजित किया गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली के ताज होटल में भारत-आसियान शिखर सम्मेलन शुरू होगा. सम्मेलन के बाद पीएम मोदी की ओर से राष्ट्राध्यक्षों के लिए डिनर का आयोजन किया गया है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

आसियान के इन 10 देशों में थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, सिंगापुर, ब्रुनेई, वियतनाम, म्यांमार और फिलीपींस शामिल हैं. गौरतलब है कि आसियान (ईस्ट एशिया समिट) राष्ट्रों में शामिल भारत की छवि बेहतर होती जा रही है, सभी आयोजित सम्मेलनों का तालमेल देखें तो भारत पड़ोसी देश चीन को पीछे छोड़ता जा रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में भारत आसियान राष्ट्रों में चीन को काफी पीछे छोड़ देगा. भारत और आसियान राष्ट्रों के बीच संबंध गहरे हो रहे हैं. दिल्ली में आयोजित आसियान सम्मेलन के लिए तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं.

दूसरी ओर आसियान समिट की तैयारियां का जायजा लेने के लिए बीते शनिवार उप-राज्यपाल अनिल बैजल नॉर्थ दिल्ली के इलाकों में गए थे. LG बैजल ने चांदनी चौक और जामा मस्जिद इलाकों को देखा. बैजल ने एमसीडी अफसरों को इन इलाकों में अतिक्रमण हटाने को कहा. एलजी ने अफसरों को बताया कि आसियान समिट में आने वाले मेहमानों के लिए यह इलाका आकर्षण का केंद्र होगा. एमसीडी अधिकारियों की मानें तो कार्यक्रम से जुड़े सभी कार्य 15 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे.

 

किरन रिजिजू ने दी ग्रीन टी पीने की सलाह तो पीएम मोदी ने कहा मुझे चाहिए देसी चाय

 

 

Tags

Advertisement