Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नाबालिग रेप केस: आसाराम पर आज जोधपुर कोर्ट सुनाएगी फैसला, 3 राज्यों में हाई अलर्ट

नाबालिग रेप केस: आसाराम पर आज जोधपुर कोर्ट सुनाएगी फैसला, 3 राज्यों में हाई अलर्ट

नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपों में जेल में बंद आसाराम बापू पर बुधवार को जोधपुर की अदालत फैसला सुनाएगी. फैसला जेल में ही कोर्ट लगाकर दिया जाएगा. इस फैसले के आने से पहले ही दिल्ली, राज्यस्थान, चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब को अलर्ट कर दिया गया है. आसाराम, रेप केस, जोधपुर, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा

Advertisement
Asaram bapu rape case
  • April 25, 2018 2:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर. नाबालिग से रेप मामले में राजस्थान की जोधपुर कोर्ट आसाराम पर चल रहे मामले में आज अपना फैसला सुनाएगी. फैसले के मद्देनजर जोधपुर कोर्ट के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मामले पर फैसले को देखते हुए तीन राज्यों को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक इन तीन राज्यों में स्थित आसाराम के आश्रमों के आसपास जमा हो रहे उनके समर्थकों पर निगरानी रखने को कहा गया है. वहीं दिल्ली में भी पुलिस को हाई अलर्ट पर किया गया है.

फैसला सुनाए जाते समय आसाराम समर्थकों की भीड़ एकत्रित होने पर हालात बिगड़ने की आशंका के चलते राजस्थान पुलिस हाई अलर्ट पर है. जोधपुर में 21 से 31 अप्रैल तक दस दिन के लिए धारा 144 लागू है. इस बीच जयपुर पुलिस मुख्यालय से पुलिस की आधा 6 कम्पनियां जोधपुर भेजी गई है. आशंका है कि यदि आसाराम दोषी ठहराए जाते हैं तो उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं. अगर आसाराम इस मामले में अदालत से बरी भी हो जाते हैं तो भी जेल से रिहा नहीं हो पाएंगे. क्योंकि उनके खिलाफ गुजरात में भी एक बलात्कार का मामला चल रहा है.

दिल्ली, राजस्थान यूपी और हरियाणा की पुलिस आपस में संपर्क बनाए हुए हैं. पुलिस की खुफिया एजेंसियां आसाराम के आश्रमों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रख रहीं है. वहीं यूपी में पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शाहजहांपुर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) केबी सिंह ने बताया कि हमने पीड़ित और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई है.

रेप मामले में आसाराम पर 25 अप्रैल को आएगा फैसला, जोधपुर में 10 दिन के लिए धारा 144 लागू

योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने रेप आरोपी को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement