September 8, 2024
  • होम
  • Asadudin Owaisi: मैं कब्र में जाऊंगा, इंशाल्लाह कब्र…. आखिर ऐसा क्यों बोलें ओवैसी

Asadudin Owaisi: मैं कब्र में जाऊंगा, इंशाल्लाह कब्र…. आखिर ऐसा क्यों बोलें ओवैसी

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 9, 2024, 6:29 pm IST

नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आवाम में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। ओवैसी ने आम जनता खासकर मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर मंगलवार यानी 9 जनवरी को शेयर किया है। इसमें अस्‍पतालों से लेकर दूसरी इमारतों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी इनको संभाल कर रखने की है।

ओवैसी की भावुक अपील

एआईएमआईएम चीफ की करीब डेढ़ मिनट से कम की इस वीडियो में ओवैसी ने अवाम के नाम संदेश में कहा कि आज जो सरकारी भवन और मकान खड़ा हैं, उनकी मा‍लिक जनता है। ओवैसी ने कहा कि अस्‍पताल कौम की अमानत है। उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि हम आप सभी तमाम लोग मर जाएंगे, लेकिन इस सब को जिंदा रखने और आबाद रखने की जिम्मेदारी आपकी है। उन्‍होंने यह भी कहा कि तुमको संस्‍थाओं और शांति को कयामत के दिन की सुबह तक आबाद रखना है।

गुनाह का जवाब देना होगाः ओवैसी

उन्‍होंने अपने भाषण में जन्‍म-मरण का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैं इस दुनिया में आया हूं तो एक दिन मैं जरूर ही जमीन में जाऊंगा और फिर अल्‍लाह हमें उठाएगा। उन्‍होंने कहा कि जब कयामत का ऐलान होगा तो हम कब्र से उठेंगे। उन्‍होंने पाप-पुण्‍य की तुलना करते हुए कहा कि अगर कोई राई बराबर नेकी करेगा तो अल्‍लाह उसका सजा देगा और गुनाह करेगा तो इसका जवाब देना होगा।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन