असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ियो फूल बरसाने पर कसा तंज, पूछा- यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं?

  हैदराबाद। यूपी में सीएम योगी के निर्देश पर कांवड़ियों के उपर फूल बरसाने को लेकर खूब प्रंशसा की जा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ने ट्विटर पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी […]

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ियो फूल बरसाने पर कसा तंज, पूछा- यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं?

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 27, 2022 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

हैदराबाद। यूपी में सीएम योगी के निर्देश पर कांवड़ियों के उपर फूल बरसाने को लेकर खूब प्रंशसा की जा रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ने ट्विटर पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ‘अगर इन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए.

AIMIM सांसद का योगी सरकार पर बड़ा तंज

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों पर हो रही पुष्प वर्षा को हर कहीं चर्चा का विषय बना दिया है. इसी के साथ एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने फूल बरसाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ट्वीट में यह साफ नजर आ रहा है कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

दरअसल, सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि”अगर उन पर फूल बरसा रहे हैं, तो कम से कम हमारे घर तो मत तोड़िए’. इसी के साथ ओवैसी ने कुछ अखबारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह ‘रेवड़ी कल्चर’ नहीं है? मुसलमान, जब भी खुली जगह पर थोड़ी देर के लिए नमाज भी अदा करें तो बवाल खड़ा हो जाता है.

 

इतना भेद-भाव क्यों?

सांसद औवेसी ने आगे लिखा कि कांवड़ियों के जज्बात इतने कमजोर हैं कि वे किसी मुसलमान पुलिसकर्मी का नाम भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. इतना भेद-भाव क्यों? क्या समानता नहीं होनी चाहिए? एक से नफ़रत और दूसरों से मोहब्बत क्यों? एक मजहब के लिए ट्रैफिक डाइवर्ट और दूसरे के लिए बुलडोज़र क्यों?.

यह भी पढ़े-

Advertisement