लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति लगातार करवट ले रही है। अखिलेश यादव के साथ सीटों पर बात नहीं बनने के बाद अपना दल कमेरावादी आने वाले चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। आज दोपहर लखनऊ में होने वाली प्रेस काॅफ्रेंस में इस पर औपचारिक मुहर […]
लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति लगातार करवट ले रही है। अखिलेश यादव के साथ सीटों पर बात नहीं बनने के बाद अपना दल कमेरावादी आने वाले चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। आज दोपहर लखनऊ में होने वाली प्रेस काॅफ्रेंस में इस पर औपचारिक मुहर लग जाएगी।
ऐसा कहा जा रहा है कि तीन दिन पहले ही पल्लवी पटेल, हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मिली थी, और आज इस तीसरे मोर्चे के गठबंधन को आखिरी रूप देने के लिए ओवैसी लखनऊ आ रहे हैं। पल्लवी पटेल, 2024 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ ही मिलकर लड़ना चाहती थीं. वह फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी की सीटों की मांग कर रही थीं,लेकिन अखिलेश यादव ने मिर्जापुर सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा करके अपना रुख स्पष्ट कर दिया था, कि वो पल्लवी पटेल की मांगो के खिलाफ है। आज दोपहर 2 बजे लखनऊ में पल्लवी पटेल और ओवैसी एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां वे सीट बंटवारे को लेकर भी ऐलान कर सकते है।
अखिलेश यादव से पल्लवी पटेल को लेकर जब सवाल पूछा गया,तो उन्होने कहा था हमारे बीच गठबंधन यूपी चुनाव 2022 के दौरान था। अब 2024 में नहीं है। इसके बाद पल्लवी पटेल ने इंडिया गठबंधन के सबसे बड़े दल कांग्रेस से जवाब मांगा, लेकिन उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पल्लवी ने ओवैसी के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़े-
Tamilnadu: भारत ने श्रीलंका को कैसे दे दिया था कच्चातिवू, RTI से सच आया सामने