Parliament; मुझे नहीं स्वीकार Z सिक्योरिटी, आरोपियों पर UAPA के तहत हो कार्रवाई, बोले असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi नई दिल्ली. Asaduddin Owaisi उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने कार्य्रकम से लौट रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले के बाद अब इस मामलें ने तूल पकड़ लिया है. आज लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें Z सिक्योरिटी नहीं चाहिए, साथ ही दोषियों के खिलाफ UAPA के तहत […]

Advertisement
Parliament; मुझे नहीं स्वीकार Z सिक्योरिटी, आरोपियों पर UAPA के तहत हो कार्रवाई, बोले असदुद्दीन ओवैसी

Girish Chandra

  • February 4, 2022 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली. Asaduddin Owaisi उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने कार्य्रकम से लौट रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले के बाद अब इस मामलें ने तूल पकड़ लिया है. आज लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें Z सिक्योरिटी नहीं चाहिए, साथ ही दोषियों के खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई की जाएं। बता दें कल हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने AIMIM चीफ को भारत भर में Z सिक्योरिटी मुहैया करने की बात कही थी. लेकिन आज औवेसी ने लोकसभा में केंद्र के इस कदम को अस्वीकार किया है और मामलें पर गहन जांच की बात कही है. .

वहीँ AIMIM चीफ पर हमला करने के मामलें में पुलिस ने अबतक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने बताया कि दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जहां पर उनसे इस मामलें में पूछताछ की जाएगी।

आरोपी ने बताई हमले की वजह

ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि वह ओवैसी और उसके भाई की स्पीच से बेहद नाराज था. दोनों आरोपियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि ओवैसी और उनके भाई उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. पूछताछ ने बाद पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों हमलावर वैचारिक रूप से बेहद कट्टर हैं.

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

 

Advertisement