नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को जबरदस्ती चेक थमा कर फोटो खिंचवाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मामले के जरिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।तेलंगाना में नौ सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही की पार्टी एआईएमआईएम के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री देशभक्ति दिखा रहे हैं और उधर उनके मंत्री शहीद कैप्टन की मां को जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के तेजस में उड़ान भरने को लेकर भी ओवैसी ने तंज कसा। य़ूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के वायरल हुए वीडियो को लेकर ओवैसी ने कहा कि आज एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्टन शुभम गुप्ता की मां रो रही हैं और यूपी के मंत्री उसको जबरदस्ती चेक थमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कह रही हैं कि मेरे दुख की प्रदर्शनी मत लगाओ, लेकिन भाजपा के मंत्री जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, राष्ट्रवाद की बातें करते हैं, वो एक मां के गम को भी नहीं समझते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने शहीद परिवार के गम को भी पब्लिसिटी का जरिया बनाया है। उन्होंने कहा कि हम पीएम से पूछते हैं कि आपने एक शहीद कैप्टन की मां के गम को भी पब्लिसिटी का तरीका बनाया है। एक मां ने अपने बहादुर बेटे को देश के लिए खोया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…