‘…सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद’, प्राण प्रतिष्ठा पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान

नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से व्यवस्थित तरीके से बाबरी मस्जिद छीनने का आरोप लगाया है। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे देश में जश्न […]

Advertisement
‘…सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद’, प्राण प्रतिष्ठा पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Arpit Shukla

  • January 20, 2024 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों से व्यवस्थित तरीके से बाबरी मस्जिद छीनने का आरोप लगाया है। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।

क्या कहा ओवैसी ने?

ओवैसी ने शनिवार 20 जनवरी राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नैरेटिव को चुनौती देते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद को सिस्टमैटिक ढंग से भारतीय मुसलमानों से छीन लिया गया था, जबकि वो वहां 500 साल से नमाज पढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के जीबी पंत उत्तर प्रदेश के सीएम थे, तो रात के अंधेरे में मस्जिद के अंदर मूर्तियां रख दी गईं थीं और फिर उनको निकाला नहीं गया।

ओवैसी का आरोप

कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि उस समय वहां के कलेक्टर नायर साहब थे। ओवैसी ने आरोप लगाया कि उन्होंने मस्जिद बंद करवा कर वहां पूजा शुरू कर दी और इसके बाद 1986 में मुसलमानों की बात सुने बिना मस्जिद के ताले को खोल दिया गया।

Advertisement