Advertisement

Asaduddin Owaisi on CAA: ‘धर्म के आधार पर बना’, CAA को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा बयान द‍िया है. ओवैसी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) संविधान विरोधी है और यह कानून का उल्लंघन करता है. ओवैसी (Asaduddin Owaisi on CAA) ने सीएए को धर्म के आधार पर बना हुआ बताया है. इसके साथ ही एआईएमआईएम […]

Advertisement
Asaduddin Owaisi on CAA: ‘धर्म के आधार पर बना’, CAA को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी
  • January 3, 2024 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा बयान द‍िया है. ओवैसी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) संविधान विरोधी है और यह कानून का उल्लंघन करता है. ओवैसी (Asaduddin Owaisi on CAA) ने सीएए को धर्म के आधार पर बना हुआ बताया है. इसके साथ ही एआईएमआईएम नेता ने कहा कि जब तक हम जिंदा रहेंगें 6 दिसंबर की बात करेंगें.

CAA पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi on CAA) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कहा कि यह धर्म के आधार पर बना है. उन्होंने कहा कि सीएए को एनपीआर-एनआरसी के साथ पढ़ा और समझा जाना चाहिए जो इस देश में आपकी नागरिकता साबित करने की शर्तें रखेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह मुसलमानों, दलितों और देश की गरीब जनता के साथ बड़ा अन्याय होगा.

6 दिसंबर को मस्जिद शहीद हुआ

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि मोदी सरकार को बताना चाहिये क‍ि उनकी इस देश को लेकर क्‍या पॉल‍िसी है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हम जिंदा रहेंगें 6 दिसंबर की बात करेंगें. ओवैसी ने कहा कि 1955 में मथुरा के इदगाह को लेकर समझौता हुआ था. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को ही मस्जिद को शहीद किया गया था.

देवेंद्र फडणवीस के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर भी पलटवार किया. ओवैसी ने कहा कि इस तरह के बयान से देश में अराजकता फैलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि संव‍िधान के पद पर बैठकर फडणवीस बकवास कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर ह‍िम्‍मत रखते हैं तो आपको कोर्ट में जाकर कहना चाह‍िए था क‍ि बाबरी मस्‍ज‍िद को आपने तोड़ा था. इसके साथ ही ओवैसी ने फडणवीस को सभी धर्म और जात‍ि के ल‍िए एक जैसा नजर‍िया रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि फडणवीस को एक धर्म सम्‍प्रदाय के ल‍िए इस तरह की बातें एक संवैधान‍िक पद पर रहकर नहीं करनी चाह‍िए.

बता दें कि बीजेपी नेता फडणवीस ने मंगलवार (2 जनवरी) को कहा कि 6 दिसंबर 1992 को जब कार सेवकों ने बाबरी ढांचा गिराया था, तब वहां मौजूद रहकर उन्हें गर्व और खुशी महसूस हुई थी.


Also Read:

Advertisement