Asaduddin Owaisi Himanta Biswa Sarma Twitter War: एनआरसी को लेकर ट्विटर पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी नेता हेमंता बिस्वा शर्मा भिड़ गए. ट्वीट के जरिए ओवैसी ने बीजेपी पर सवाल खड़े करने की कोशिश की जिसका जवाब हेमंता बिस्वा शर्मा ने दिया. इस दौरान ट्विटर पर ओवैसी ने कहा- भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है और ना ही कभी होगा.
गुवाहाटी. असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन, एनआरसी की लिस्ट आने के बाद नेताओं ने एक-दूसरे पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लिस्ट के आते ही पक्ष और विपक्ष दोनों फिर आमने-सामने खड़े हो गए हैं. दरअसल एनआरसी लिस्ट में 19 लाख लोगों को शामिल नहीं किया गया. लिस्ट सवालों के घेरे में आ गई है. कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने भी लिस्ट पर सवाल उठाए हैं.
एनआरसी पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी के नेता हेमंता बिस्वा शर्मा ट्विटर पर भिड़ गए हैं. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया. इसमें एक ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट किया और साथ में हेमंता बिस्वा शर्मा को टैग करते हुए उनपर निशाना साधा.
ओवैसी ने ट्वीट किया, यह देखकर साफ पता चल रहा है कि कैसे असम में एनआरसी का इस्तेमाल मुसलमानों को बाहर करने के लिए किया जा रहा है. इस तरह की एक कठिन प्रक्रिया के माध्यम से अनिर्दिष्ट लोगों को डालने के बाद, हेमंता बिस्वा का कहना है कि ऐसे या वैसे किसी भी तरह हिंदुओं की रक्षा की जाएगी.
This is an open admission of how #NRCassam was being used to exclude Muslims. After putting undocumented people through such an arduous process, @himantabiswa says that, by hook or crook, Hindus will be protected.
Citizenship CANNOT be given or withdrawn on the basis of faith https://t.co/D32sG9ieOs
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 3, 2019
इसके जवाब में हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा, अगर भारत हिंदुओं की रक्षा नहीं करेगा तो उनकी रक्षा कौन करेगा? पाकिस्तान? भारत सदैव सताए हुए हिंदुओं का घर रहेगा, भले ही आप इसके विरोधी हों सर.
If India does not protect Hindus who will protect them? Pakistan? India shall forever remain a home for persecuted Hindus, irrespective of your opposition Sir https://t.co/ZNOz0GazER
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 3, 2019
इस पर फिर ओवैसी ने जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा, भारत को सभी भारतीयों की रक्षा करनी चाहिए, केवल हिंदुओं की नहीं. दो-राष्ट्र सिद्धांत के उपासक कभी भी यह नहीं समझ सकते कि यह देश एक विश्वास की तुलना में बहुत बड़ा है. संविधान कहता है कि भारत सभी धर्मों, जातियों और जातियों के साथ समान व्यवहार करेगा. यह हिंदू राष्ट्र नहीं है, इंशाल्लाह यह कभी भी नहीं होगा.
India should protect all Indians, not Hindus. Worshippers of two-nation theory can never understand that this country is much, much bigger than one faith
Constitution says Bharat will treat all faiths, races & castes equally. This isn’t Hindu Rashtra, it never will be inshallah https://t.co/oeS2uZ88aI
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 4, 2019
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, हम ऐसे देश हैं जिन्होंने कई उत्पीड़ित समुदायों (हिंदुओं और गैर-हिंदुओं) का स्वागत किया है, वे संभावित नागरिक नहीं हैं. धर्म कभी भी नागरिकता का आधार नहीं हो सकता. हमारे पूर्वजों ने इसे अस्वीकार कर दिया जब उन्होंने संविधान का मसौदा तैयार किया और गोडसे की औलाद इसे इतनी आसानी से बदल नहीं सकती.
We’re a country that has welcomed many persecuted communities (Hindus & non-Hindus), they’re refugees not potential citizens. Religion can NEVER be the basis of citizenship. Our forefathers rejected it when they drafted the Constitution & Godse’s aulaad cannot undo it so easily
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 4, 2019
Assam Government on NRC List: एनआरसी में जिनका नहीं है नाम असम सरकार उन्हें देगी कानूनी मदद