Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Asaduddin Owaisi Daughter Wedding: शाह आलम खान के पोते बरकत आलम खान से 28 दिसंबर को होगा असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया का निकाह

Asaduddin Owaisi Daughter Wedding: शाह आलम खान के पोते बरकत आलम खान से 28 दिसंबर को होगा असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया का निकाह

Asaduddin Owaisi Daughter Wedding: देश के कई बड़े सेलब्रिटियों की शादी की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने जा रहा है. ये नाम है तेलंगाना के नेता असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया का. कुदसिया की शादी हैदराबाद के बड़े कारोबारी शाह आलम खान के पोते बरकत आलम खान से हो रही है. शादी 28 दिसंबर को हैदराबाद में होगी.

Advertisement
asaduddin-owaisi
  • December 18, 2018 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के दो मशहूर परिवार रिश्ते में बंधने जा रहे हैं. देश में जहां बॉलीवुड सितारों, बिजनेस के दिग्गजों और बेडमिंटन खिलाड़ियों ने हाल ही में शादी की है वहीं राजनीति से जुड़े एक परिवार में भी शादी होने जा रही है. ये शादी होगी हैदराबाद के नेता असदुद्दीन औवेसी की बेटी और हैदराबाद के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक शाह आलम खान के पोते की. असदुद्दीन ओवैसी की बेटी कुदसिया की शादी हैदराबाद के बड़े कारोबारी शाह आलम खान के पोते बरकत आलम खान से हो रही है.

ये शादी 28 दिसंबर को हैदराबाद में होगी. दोनों ही परिवार पीढ़ियों से दोस्त रहे हैं. अब दोनों परिवार रिश्ते में बंधने जा रहे हैं. दोनों परिवार हैदराबाद की संस्कृति और तहजीब को पेश करते हैं. हैदराबाद में असदुद्दीन औवेसी हमेशा से ही चर्चित नेता रहे हैं. वहीं शाह आलम खान का परिवार भी हैदराबाद में मशहूर है. शाह आलम खान ने शैक्षणिक उत्थान की दिशा में बहुत काम किया है. वो हैदराबाद डेक्कन सिगरेट फैक्ट्री की गोलकोंडा सिगरेट हैदराबाद के लिए भी मशहूर रहे. उनका परिवार हैदराबाद की पाक कला के लिए जाना जाता है.

शाह आलम के बड़े बेटे नवाब महबूब आलम खान पाक व्यंजनों के लिए मशहूर हैं. उन्हें हैदराबाद में कुतुब शाही और असफ शाही व्यंजनों को दोबारा जीवित करने के लिए जाना जाता है. वहीं दूल्हे बनने जा रहे बरकत आलम खान, शाह आलम खान के पोते हैं. बरकत आलम खान ग्रैजुएट है और अपने परिवार का व्यापार संभालते हैं. दोनों की सगाई इसी साल 24 मार्च को हुई थी. शादी 28 दिसंबर को होनी है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. इसके लिए दोनों परिवार साथ मिलकर हाल ही में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पास न्यौता देने पहुंचे.

Saina Nehwal Parupalli Kashyap Wedding Reception: साइना नेहवाल की इस खूबसूरती के आगे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी हो जाएंगी फेल

Parineeti Chopra Charit Desai Wedding Rumours: चरित देसाई के साथ शादी की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने दिया ये बड़ा बयान

Tags

Advertisement