• होम
  • देश-प्रदेश
  • Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को दिया चैलेंज, कहा- अगर शुरू हो गया तो तुम्हारा..

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा को दिया चैलेंज, कहा- अगर शुरू हो गया तो तुम्हारा..

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 News: महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा तथा असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग जारी है। नवनीत राणा के 15 सेकेंड के बयान के बाद ओवैसी आक्रमक अंदाज में भाजपा और नवनीत राणा पर जवाबी हमला बोल रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख […]

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • May 11, 2024 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 News: महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा तथा असदुद्दीन ओवैसी के बीच जुबानी जंग जारी है। नवनीत राणा के 15 सेकेंड के बयान के बाद ओवैसी आक्रमक अंदाज में भाजपा और नवनीत राणा पर जवाबी हमला बोल रहे हैं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में नवनीत राणा के साथ-साथ भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैंने मुश्किल से छोटे को संभाल रखा है। अगर उसको छोड़ दिया तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।

क्या बोले ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि छोटे..छोटे.. अरे छोटे को तो रोककर रखा हूं। छोटे को बहुत रोककर रखा हूं। उन्होंने कहा कि अगर जिस दिन मैं छोटे को बोला, फिर तुम संभालो। तुमको मालूम ही नहीं है कि छोटा क्या है, वह तोप है सालार का बेटा है। ओवैसी ने कहा कि बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है उन्हें, उनको समझाने वाले का नाम असदुद्दीन औवैसी है। उन्होंने कहा कि किसी के बाप की सुनने वाला नहीं है छोटा।

ओवैसी ने आगे कहा कि बोल दूं कल से शुरू करो बैटिंग। अभी वो सिर्फ टाइमिंग कर रहे हैं, सिंगल ले रहे हैं। अगर शुरू हो गए टी-20 का तो फिर तुम्हारा भी टी-20 कैसा होगा देख लो। उन्होंने कहा कि अरे बताइए आप 15 सेकेंड कहते हैं। बोलो ना कहां पर आना है.. मैं वहीं आता हूं। ओवैसी ने कहा कि तुम्हारे पापा से पूछो, दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ, तुम्हारे घर पर आऊं, तुम्हारे ऑफिस पर आऊं।

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत