September 8, 2024
  • होम
  • Asad-Ghulam: असद और गुलाम का हुआ पोस्टमार्टम, आज झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा शव

Asad-Ghulam: असद और गुलाम का हुआ पोस्टमार्टम, आज झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा शव

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : April 14, 2023, 8:50 am IST

झांसी/प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के शव का गुरुवार रात झांसी के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। डॉक्टरों के पैनल ने वीडियो कैमरे के सामने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आज दोनों के शवों को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक के रिश्तेदार शवों को लेने झांसी पहुंच रहे हैं।

कागजी औपचारिकता पूरी नहीं हो सकी

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहे असद अहमद और गुलाम मोहम्मद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने झांसी जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी दोनों बदमाशों को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि असद और गुलाम के परिजन वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए कागजी औपचारिकता पूरी नहीं की जा सकी।

असद के नाना-मामा पहुंच रहे हैं झांसी

बता दें कि कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने के बाद दोनों बदमाशों के शवों को उस वक्त पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस बीच को सूचना मिली थी कि असद के ननिहाल से कुछ लोग झांसी पहुंच रहे हैं, इसके बाद पुलिस ने काफी वक्त तक उनका इंतजार किया। जब कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से मेडिकल बोर्ड बनाने के लिए कहा, इसके बाद देर रात करीब डेढ़ बजे दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। यूपी एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया वीडियो कैमरे के सामने हुई है। इस बीच जानकारी मिली है कि असद के नाना और मामा झांसी पहुंच रहे हैं। वे दोनों (असद-गुलाम) का शव लेकर प्रयागराज आएंगे।

कल झांसी में हुआ था दोनों का एनकाउंटर

उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई की। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद और गुलाम दोनों 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार थे। दोनों के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि असद अहमद ने ही उमेश पाल पर सबसे ज्यादा गोलियां बरसाई थी।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन