Advertisement

आज सुपुर्द-ए-खाक होगा एनकाउंटर में मारा गया Asad Ahmed, अतीक ने कहा- ‘मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप’

झांसी: एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और उसके साथी गुलाम मोहम्मद के शव आज झांसी से प्रयागराज लाए जा रहे हैं. बता दें आज शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज के कसारी मसारी में दोनों के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. वहीं, […]

Advertisement
आज सुपुर्द-ए-खाक होगा एनकाउंटर में मारा गया Asad Ahmed, अतीक ने कहा- ‘मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप’
  • April 15, 2023 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

झांसी: एनकाउंटर में मारे गए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और उसके साथी गुलाम मोहम्मद के शव आज झांसी से प्रयागराज लाए जा रहे हैं. बता दें आज शनिवार (15 अप्रैल) को प्रयागराज के कसारी मसारी में दोनों के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए आज शनिवार को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की अर्जी पर सुनवाई भी होगी. बात दें कि अपने बेटे के अंतिम संस्कार से पहले अतीक अहमद का बयान भी सामने आ गया है. इस बयान में अतीक का कहना है कि वह दुनिया का सबसे बदनसीब बाप है.

दरअसल इन दिनों फरार चल रही असद की मां शाइस्ता परवीन भी कब्रिस्तान तक पहुंचने की फिराक में है. इसी कारण असद अहमद को दफनाने वाली जगह पर नकाब में महिला पुलिस को भी तैयार किया जाएगा और साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ माफिया अतीक की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब उसपर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर से संबंध को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज हो सकती है. वहीं ईडी के छापेमारी के बाद करोड़ों की बेनामी संपत्तिया सामने आई थी.

Mitti Mein Mil Gaye': Atiq Ahmed is 'Inconsolable', Wants to Meet Wife; Asad  to Be Buried Today

13 अप्रैल को हुआ था असद का एनकाउंटर

बता दें माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार यानी 13 अप्रैल को एक एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया था. बताया जा रहा है कि असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर उस वक्त हुआ था, जब गुरुवार को पिता अतीक अहमद को प्रयागराज के कोर्ट में पेश किया जा रहा था.

फूफा उस्मान पहुंचा था असद की डेड बॉडी लेने

दरअसल गुरुवार को एनकाउंटर में मारे जाने वाले असद और गुलाम के शव लेने के लिए उसके परिजन शुक्रवार (14 अप्रैल) की शाम झांसी पहुंचे थे. साथ ही असद अहमद का शव लेने उसका फूफा उस्मान पहुंचा था और गुलाम का शव लेने उसका साला नूर आलम पहुंचा था.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement