September 17, 2024
  • होम
  • Asad Ahmed Encounter: लगा पुलिस एक्शन का खौफ! रास्ते में ठहरे असद के नाना और मौसा, शव लेने झांसी नहीं जाएगा परिवार

Asad Ahmed Encounter: लगा पुलिस एक्शन का खौफ! रास्ते में ठहरे असद के नाना और मौसा, शव लेने झांसी नहीं जाएगा परिवार

  • WRITTEN BY: Noreen Ahmed
  • LAST UPDATED : April 14, 2023, 10:47 am IST

झांसी: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का कल गुरुवार (13 अप्रैल) को झांसी (Jhansi) में एनकाउंटर हो गया है. जिसके बाद ही खबर मिली थी कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का परिवार शव लेने झांसी जाने वाला था. लेकिन अब असद अहमद के नाना हारून और मौसा उस्मान बीच रास्ते में ही रुक गए हैं. असद के परिवार वालों का कहना है कि झांसी जाने पर पुलिस इस मामले में उन्हें भी घेर सकती है. वहीं दूसरी तरफ असद के साथ मारे जाने वाले शूटर गुलाम के परिवार वालों ने पहले ही शव लेने से इनकार कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज पुलिस अब असद अहमद के शव को खुद ही झांसी से मंगवाएगी. अतीक के बेटे असद अहमद की डेड बॉडी झांसी से दोपहर के समय भेजी जाएगी. बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने असद अहमद के नाना और मौसा से भी इस मामले में संपर्क किया है. दोनों को बताया गया है कि वह अब झांसी जाने का प्रयास ना करें. असद का शव उन्हें प्रयागराज में ही सौंप दिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक रात के समय कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में असद अहमद का अंतिम संस्कार हो सकता है.

कहां दफनाया जाएगा असद का शव?

दरअसल अतीक के बेटे असद अहमद को उसके दादा की कब्र के नजदीक ही दफनाए जाने की तैयारी हो रही है. प्रयागराज पुलिस ने उसके परिवार वालों को यह विश्वास दिलाया है कि जो भी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे उन्हें बिल्कुल परेशान नहीं किया जाएगा. साथ ही मानवीय आधार पर असद अहमद के शव को झांसी से मंगा कर प्रयागराज में उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि असद अहमद के साथ मारे गए शूटर गुलाम के परिवार ने कल गुरुवार को शव लेने से इनकार कर दिया था. साथ ही बताया जा रहा है कि बेटे असद के जनाजे में माफिया अतीक अहमद शामिल नहीं हो पाएगा.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन