नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने CWC की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge CWC Meeting )फुल फॉर्म में दिखे। उन्होंने राहुल गांधी तक को नहीं छोड़ा और नसीहत दे दी। साथ में पार्टी के बड़े नेताओं की खूब क्लास लगाई। खड़गे की बात आखिर में राहुल को भी माननी पड़ी।
दरअसल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल ने चुनावी हारों की बातें करते हुए कहा कि हम इससे घबराएंगे नहीं बल्कि कांग्रेस पुनर्जन्म लेने वाली पार्टी है। तभी खड़गे ने बीच में ही राहुल गांधी की बात काट दी और कहा कि कांग्रेस अजर अमर है। उसे पुनर्जन्म की जरूरत नहीं है। उनकी बातें सुनकर राहुल ने तुरंत कहा कि कांग्रेस अजर-अमर है, यह बात सही है। मैं तो हार मिलने पर एक नए सिरे से फिर लौटने की बातें कर रहा था।
84 साल के खड़गे ने पार्टी के सियासी रणनीतिकार व सर्वे करने वाली सर्वे सर्वा पार्टी के पदाधिकारी सुनील कोनूगोलु को जमकर सुनाया। राहुल-प्रियंका इस दौरान चुप रहे। खड़गे ने सुनील कोनूगोलु को कहा कि तुम कहते कुछ हो और होता कुछ है। कई चुनावों से तुम्हें देख रहा हूँ। तुम्हारे रिकॉर्ड का बोलूं तो जहां कहते हो जीत मिलेगी वहाँ हम हार जाते हैं। उन्होंने मीटिंग में कांग्रेस की कई खामियां में सुधार करके बड़ा कदम उठाने की तरफ इशारा किया।
विधवा गांधारी से धृतराष्ट्र ने क्यों की शादी? कौन था दुर्योधन का पहला पिता
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…