नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को आज बड़ा झटका लगा। पूर्व जेडीयू प्रवक्ता और एक वक्त नीतीश के काफी करीबी रहे अजय आलोक ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में अजय आलोक ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। अजय आलोक ने कहा कि नीतीश सच में एक पलटीमार नेता हैं, सब उनके बारे में सही कहते हैं।
बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अजय आलोक ने कहा भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार में ही आया हूं, जिसके मुखिया प्रधानमंत्री मोदी जी हैं। आलोक ने कहा कि अगर मेरा एक फीसदी योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी। बता दें कि अजय आलोक कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे। नीतीश ने उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया था।
पिछले साल जब बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होकर फिर से महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया, तब से ही अजय आलोक की पार्टी से अनबन शुरू हो गई। जदयू में रहते हुए अजय आलोक टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने लगे। इसके बाद उन्हें जदयू के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था।
बता दें कि अजय आलोक को आरसीपी सिंह का काफी खास माना जाता है। राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद जब आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने जेडीयू से अपना रास्ता अलग किया, उस वक्त भी अजय आलोक ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व से असहमति जताते हुए आरसीपी सिंह के समर्थन में बयान जारी किया था। इस कारण उन्हें जेडीयू से बाहर होना पड़ा था।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…