Inkhabar logo
Google News
बीजेपी में शामिल होते ही अजय आलोक ने नीतीश पर बोला हमला, 'पलटीमार… सब सही कहते हैं'

बीजेपी में शामिल होते ही अजय आलोक ने नीतीश पर बोला हमला, 'पलटीमार… सब सही कहते हैं'

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को आज बड़ा झटका लगा। पूर्व जेडीयू प्रवक्ता और एक वक्त नीतीश के काफी करीबी रहे अजय आलोक ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में अजय आलोक ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। अजय आलोक ने कहा कि नीतीश सच में एक पलटीमार नेता हैं, सब उनके बारे में सही कहते हैं।

लगता है अपने परिवार में आ गया हूं

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अजय आलोक ने कहा भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने परिवार में ही आया हूं, जिसके मुखिया प्रधानमंत्री मोदी जी हैं। आलोक ने कहा कि अगर मेरा एक फीसदी योगदान भी मोदी विज़न में हो सका तो ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात होगी। बता दें कि अजय आलोक कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे। नीतीश ने उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया था।

इस वजह से हुई थी जदयू से अनबन

पिछले साल जब बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होकर फिर से महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया, तब से ही अजय आलोक की पार्टी से अनबन शुरू हो गई। जदयू में रहते हुए अजय आलोक टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने लगे। इसके बाद उन्हें जदयू के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था।

आरसीपी सिंह का समर्थन किया था

बता दें कि अजय आलोक को आरसीपी सिंह का काफी खास माना जाता है। राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद जब आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने जेडीयू से अपना रास्ता अलग किया, उस वक्त भी अजय आलोक ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व से असहमति जताते हुए आरसीपी सिंह के समर्थन में बयान जारी किया था। इस कारण उन्हें जेडीयू से बाहर होना पड़ा था।

Tags

ajay alokAjay Alok Join BJPAjay Alok NewsAshwini Vaishnavbihar newsBihar PoliticsBJP Leader Ajay AlokjduJDU Leader Ajay AlokNitish Kumarpiyush goyalअजय आलोकअजय आलोक दिल्लीअजय आलोक बीजेपी में शामिलअजय आलोक भाजपा में शामिलअश्विनी वैष्णवजदयूजदयू नेता अजय आलोकजेडीयू नेता अजय आलोकनीतीश कुमारनीतीश कुमार को झटकापीयूष गोयलबिहार राजनीतिबिहार समाचार
विज्ञापन