नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर में फ्रिज के अंदर शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटने के लिए सगे भाई ने मुंहबोले बेटे के साथ मिलकर जाकिर हुसैन की जान ली थी। पुलिस ने जाकिर हुसैन (50) के बड़े भाई आबिद हुसैन और मुंहबोले बेटे जाहिद को गिरफ्तार कर लिया […]
नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर में फ्रिज के अंदर शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूटने के लिए सगे भाई ने मुंहबोले बेटे के साथ मिलकर जाकिर हुसैन की जान ली थी। पुलिस ने जाकिर हुसैन (50) के बड़े भाई आबिद हुसैन और मुंहबोले बेटे जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों ने लूटपाट करने के लिए जाकिर की हत्या की थी। आबिद को पता चला था कि उसके भाई के घर में 50 लाख से अधिक का कैश के साथ कीमत जेवरात रखे हैं. उनको लूटने के अलावा आबिद को अपने पुश्तैनी मकान के कागजात भी लेने थे।
इसी वजह से आबिद व जाहिद ने हथौड़े से वार कर जाकिर की हत्या की और उसके बाद शव को फ्रिज में ठिकाने लगा दिया, लेकिन CCTV की मदद से दोनों चंद ही घंटों बाद पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से चार लाख कैश और पूरी जूलरी बरामद कर ली है।
गौतमपुरी की गली नंबर-7 के मकान से फ्रिज में पुलिस को शुक्रवार शाम 7.15 बजे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की पहचान कारोबारी जाकिर हुसैन के रूप में हुई। पत्नी और दो बेटे के साथ अलग मकान में रहते थे। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा एफएसएल व जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। मृतक के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से वार किए गए थे।
जाकिर अपने परिवार से अलग रहता था और उसके पास काफी पैसा था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से आबिद चाहता था कि वह संगम विहार की एक पुश्तैनी प्रॉपर्टी को बेचकर बेटियों की शादी कर दे लेकिन जाकिर इसके लिए तैयार नहीं था। आबिद को पता चला कि जाकिर के घर में 50 लाख रुपये कैश के साथ जेवरात रखे हुए हैं। उसके मन में लालच आ गया और भाई की हत्या करने की साजिश रच ली। फिर वारदात को अंजाम दे दिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सिर पर हथौड़े से वार कर जाकिर की हत्या कर दी फिर उसके बाद शव को फ्रिज में छिपा दिया।