नई दिल्ली. पंजाब सरकार के मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पाकिस्तान गए थे जहां वे पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले भी मिले थे. ऐसे में अब इसपर भारत में सियासी घमासान शुरु हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसपर कहा है कि कांग्रेस में अध्यक्ष राहुल गांधी की मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है. सिद्धू राहुल के कहने पर पाकिस्तान गए थे. आखिर सिद्धू को पाकिस्तान के आर्मी चीफ कर्नल बाजवा को गले लगाने की जरूरत क्या पड़ी? राहुल देश में समानांतर सरकार चला रहे हैं.
पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान से लौटकर सिद्धू ने जिस तरह प्रेस कांफ्रेंस करके कटघरे में खड़ा किया है. ये प्रेस कांफ्रेस भी राहुल के कहने पर ही हुई है. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग हमेशा पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते रहे हैं. बता दें कि सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि दो दिनों में पाकिस्तान ने मुझे वो दे दिया जो मुझे हिन्दुस्तान में पूरी उम्र नहीं मिला. इसपर पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी बताएं कि उनके नेताओं को पाकिस्तान में ऐसा क्या मिल जाता है?
सिद्धू ने जब पाकिस्तान जाने को लेकर प्रेस कांफ्रेस के जरिए सफाई दी थी तो संबित पात्रा ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू प्रधानमंत्री नहीं हैं, वो खुद को अटल बिहारी वाजपेयी की तरह नहीं समझें? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने पाकिस्तान में एजेंसी खोल रखी है. जिस समय सिद्धू पाकिस्तान जा रहे थे उनको कौस्तुभ राणे याद नहीं आए.
नवजोत सिंह सिद्धू का सिर काटने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम- बजरंग दल
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…