उन्नाव- कठुआ की घटनाओं पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देश और समाज के तौर पर हम सब शर्मिंदा हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिनों से चर्चाओं में रही उन्नाव और कठुआ की घटनाओं पर कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि एक समाज के तौर पर ये घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं. हम सब इसके लिए जिम्मेदार हैं. बेटियों को पूरा इंसाफ मिलेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
उन्नाव- कठुआ की घटनाओं पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देश और समाज के तौर पर हम सब शर्मिंदा हैं

Aanchal Pandey

  • April 13, 2018 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. उन्नाव और कठुआ मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं. पिछले 2 दिनों से जो घटनायें चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है. एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार हैं. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं. मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा. हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा.

गौरतलब है कि उन्नाव मामले की जांच यूपी सरकार की सिफारिश पर सीबीआई को सौंप दी गई है. इस मामले में पीएमओ के दखल के बाद ही मामला तत्काल सीबीआई को सौंपा गया है. सीबीआई उन्नाव केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को हिरासत के बजाय गिरफ्तार किए जाने का आदेश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के अलीपुर रोड पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. पीएम मोदी आंम्‍बेडकर राष्‍ट्रीय स्‍मारक का उद्धाटन करने पहुंचे थे. यहां पहुंचने के लिए उन्होंने मेट्रो से सफर किया. स्मारक का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर के लिए कुछ नहीं किया.

उन्नाव-कठुआ रेप केस पर हार्दिक पटेल का स्मृति ईरानी पर तंज, बोले- चूड़ियां भेजने वाली दीदी पीएम नरेंद्र मोदी को क्या भेजेंगी

बच्चों से दुष्कर्म के दोषियों के लिए बनेगा मौत की सजा का कानून- मेनका गांधी

Tags

Advertisement