मुंबई. आर्यन खान को 26 दिनों बाद आज आखिकार जमानत मिल गई है. इस मामले में आर्यन के साथ मुनमुन धामेचा और अरबाज़ मर्चेंट को भी जमानत दे दी गई है. कल आर्यन को जेल से रिहाई मिल जाएगी. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी के जोनल डायरेक्टर हेड समीर वानखेड़े पर हमला करते नज़र आए हैं.
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही एनसीपी नेता नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमलावर है.
आज आर्यन को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त”. इस ट्वीट से नवाब मलिक का इशारा समीर वानखेड़े की ओर था. नवाब मालिक ने कहा कि, आर्यन को बहुत पहले ही जमानत मिल जाती लेकिन एनसीबी ने इन्हें जानबूझकर फसाया. आर्यन पर जो इलज़ाम लगाए गए वो बेबुनियाद थे, उनका कोई सबूत ही नहीं है. अब आर्यन को फंसाने वाला खुद ही फंस गया है और हाईकोर्ट की ओर रुख कर रहा है.
बता दें कि नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े पर रिश्वतखोरी और झूठा जाती प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाया है.
आर्यन खान के जमानत के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने इस मामले में अपनी प्रितिक्रिया दी है. स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा. ‘फाइनली’.
साथ ही, मीका सिंह ने भी आर्यन के जमानत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, “आर्यन खान और उनके साथ के लोगों को जमानत मिलने पर बहुत खुश हूं. भाई.. शाहरुख खान भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं.
आपने सिनेमाजगत को बड़ा योगदान दिया है. भगवान आप दोनों पर और आपके परिवार कृपा बनाए रखें.”
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित एक प्रमुख अभयारण्य है, जहां…
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…