NCB डीजी ने माना, आर्यन खान केस में वानखेड़े की टीम से हुई थी गलतियां

मुंबई, मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो से क्लीनचिट मिल गई है. दरअसल, एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है, जिसमें आर्यन का नाम नहीं है. आर्यन खान को क्लीनचिट मिलने को लेकर एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने माना है कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है. बता दें, समीर वानखेड़े उस वक्त इस मामले में जांच अधिकारी थे.

आर्यन को मिली क्लीनचिट

देशभर में कई दिनों तक चर्चा का विषय रहे क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज बड़ी राहत मिली है. NDPS कोर्ट ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने NDPS कोर्ट में आज आर्यन खान के खिलाफ चार्जशीट पेश की. जिसमें आर्यन का नाम शामिल नहीं था. बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीबी को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है.

19 लोग हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि पिछले साल 2 अक्टूबर को एक क्रूज पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने रेड की थी। जिसमें आर्यन खान समते 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद अलग अलग समय में सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी, लेकिन फिलहाल अभी एक आरोपी जेल में ही है. इस केस में आर्यन खान भी करीब तीन हफ्ते से ज्यादा दिन जेल में बंद थे.

गवाह प्रभाकर साइल की हुई मौत

इससे पहले बीते दिनों आर्यन खान कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले में गवाही देकर चर्चा में आए प्रभाकर साइल की हो गई थी. बताया गया था कि उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. बता दें कि प्रभाकर साइल आर्यन ड्रग केस में स्वतंत्र गवाह थे. उन्होंने खुद को केपी गोसावी का पर्सनल बॉडीगार्ड बताया था. केपी गोसावी वहीं शख्स है जिनकी शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी. आर्यन ड्रग केस के सुर्खियों में आने के बाद प्रभाकर ने एनसीबी जोन डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाया था.

 

हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान

Tags

aryan khanaryan khan clean chitaryan khan drugs casearyan khan in jailclean chitclean chit meaningSameer Wankhede
विज्ञापन