Aryan Khan Case: सामने आई व्हाट्सएप चैट, बढ़ सकती हैं वाराणसी के कमिश्नर मुथा अशोक जैन की दिक्कतें

मुंबई: मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे में गिरफ्तार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक के बाद एक खुलासे होते जा रही है। इस केस में वानखेड़े समेत कई अन्य अधिकारियों और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। इस केस में शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगने के आरोपी एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के विरुद्ध सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करना शुरू कर दी है। सीबीआई की जांच में अब वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन का नाम भी सामने आ रहा हैं, जो उस दौरान एनसीबी में उप महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

सामने आई व्हाट्सएप चैट

दरअसल, इस मामले को लेकर कोर्ट में दर्ज एक याचिका में समीर वानखेड़े और मुथा अशोक जैन के बीच हुई व्हाट्सएप पर बातचीत का ब्योरा भी दिया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि मुथा अशोक जैन इस मामले में आरोपी आर्यन खान को रिमांड पर लेने के लिए समीर वानखेड़े पर दबाव बना रहे थे।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक ने उस बीच समीर वानखेड़े पर कई आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने उनको आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया था। इतना ही नहीं सीबीआई की FIR के बाद अब मुथा अशोक जैन से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जा सकती है।

सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….

कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर

Tags

aryan khanaryan khan arrestaryan khan casearyan khan case newsaryan khan cruise casearyan khan drug casearyan khan drugsaryan khan drugs casearyan khan latest newsaryan khan ncbaryan khan newsaryan khan sameer wankhedencb aryan khansameer wankhede aryan khanShahrukh Khan son Aryan Khan
विज्ञापन