Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Aryan Khan Birthday: आर्यन खान जन्मदिन पर जूही चावला ने शेयर की उनके बचपन की तस्वीर, लिखा ये ख़ास सन्देश

Aryan Khan Birthday: आर्यन खान जन्मदिन पर जूही चावला ने शेयर की उनके बचपन की तस्वीर, लिखा ये ख़ास सन्देश

मुंबई. अभिनेता शाहरुख़ खान ( Shahrukh Khan ) के बेटे आर्यन खान का नाम बीते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बना हुआ था, आज आर्यन खान का जन्मदिन ( Aryan Khan Birthday ) है. ऐसे में, भी आर्यन का जन्मदिन सादगी से घर मन्नत पर ही मनाया जाएगा. इस बार आर्यन के जन्मदिन की कोई […]

Advertisement
Aryan Khan Birthday
  • November 12, 2021 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. अभिनेता शाहरुख़ खान ( Shahrukh Khan ) के बेटे आर्यन खान का नाम बीते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बना हुआ था, आज आर्यन खान का जन्मदिन ( Aryan Khan Birthday ) है. ऐसे में, भी आर्यन का जन्मदिन सादगी से घर मन्नत पर ही मनाया जाएगा. इस बार आर्यन के जन्मदिन की कोई बड़ी पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी. फिलहाल अभी आर्यन खान को उनकी ज़रुरत के हिसाब से प्राइवेसी दी जा रही है. इसके चलते ही शाहरुख़ खान का परिवार आर्यन का छोटा सा बर्थडे सेलिब्रेशन करेगा.

जूही चावला ने आर्यन की बचपन के फोटो के साथ किया बर्थडे विश

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान के जन्मदिन को लेकर जूही चावला ( Juhi Chawala ) काफी उत्सुक नज़र आ रही हैं. उन्होंने भी आर्यन को ट्विटर ( Twitter ) पर जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने आर्यन के जन्मदिन पर खास संकल्प भी लिया है. बता दें कि ड्रग्स मामले मे हुई जमानत में जूही चावला ही जमानतदार बनी थीं. उन्होंने आर्यन खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा ‘हैप्पी बर्थडे आर्यन. हमारी दुआएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं. सर्वशक्तिान का आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे हैं और वह तुम्हारी रक्षा करें तथा तुम्हें राह दिखाएं. लव यू. आपके नाम के 500 पेड़ लगाने की संकल्प लिया है.’

इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस आर्यन खान को बर्थडे विश करते हुए नज़र आ रहे हैं. बता दें इस बार आर्यन के जन्मदिन के मौके पर कोई ख़ास पार्टी आयोजित नहीं की जा रही है, आर्यन को उनकी प्राइवेसी देते हुए शाहरुख़ और उनका परिवार आपस में ही जन्मदिन का एक छोटा सा सेलिब्रेशन करेगा.

यह भी पढ़ें :

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ता जा रहा प्रदूषण, ये इलाके आए रेड ज़ोन में

Arbaaz Merchant And His Father Leave NCB Office After Weekly Appearance As Per Bombay High Court Order

 

Tags

Advertisement