मुंबई. आर्यन खान ड्रग केस ( Aryan Drug Case ) में रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं, रोज़ इस केस में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस केस में जमकर सियासत भी हो रही है. इसी क्रम में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया गया है. इस मामले […]
मुंबई. आर्यन खान ड्रग केस ( Aryan Drug Case ) में रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं, रोज़ इस केस में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस केस में जमकर सियासत भी हो रही है. इसी क्रम में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया गया है. इस मामले में एनसीबी अब समीर वानखेड़े के खिलाफ सतर्कता जांच करवाने वाली है. समीर वानखेड़े पर कई प्रश्न उठाए जा रहे हैं, इस क्रम में उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने सोशल मीडिया के जरिए पति समीर वानखेड़े को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर की है.
When you swim against the tide , it may drown you, but if the almighty is with you , no tide this is world is big enough to drown you. Because , only HE 👆🏻knows the truth 🙏🙏🙏 good morning . SATYAMEV JAYATE.
— KRANTI REDKAR WANKHEDE (@KrantiRedkar) October 25, 2021
आर्यन केस रोज़ नए मोड़ ले रहा है,, इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रान्ति रेडकर वानखेड़े ने उन्हें सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब आप लहरों के विपरीत तैरते हो, यह आपको डुबो सकती है, लेकिन सर्वशक्तिमान आपके साथ है तो दुनिया की कोई लहर इतनी बड़ी नहीं कि आपको डुबो सके. क्योंकि, सच वही जानता है. सत्यमेव जयते!
इस मामले में पहले सिर्फ एनसीबी नेता नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े पर 25 करोड़ की डील का इलज़ाम लगाया था. अब खुद एनसीबी के ही गवाह प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है, उसका आरोप है कि आर्यन खान को केस से बरी करने के लिए 18 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 8 करोड़ वानखेड़े को मिलने वाले थे. बाकी पैसे गोसावी और सैम डिसूजा सहित कुछ लोगों के बीच बंटने वाले थे.