मुंबई. क्रूज ड्रगकेस ( Aryan drug case ) मामले में शाहरुख़ खान के घर मन्नत NCB पूछताछ के लिए पहुंची है. शुरुआत से ही इस बात की संभावना थी की NCB शाहरुख खान के घर पर पूछताछ के लिए जा सकती है. NCB मन्नत में सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची थी.
शाहरुख खान के घर NCB अधिकारी विवि सिंह बचे हुए पेपर वर्क के लिए पहुंचे थे. शाहरुख़ खान को NCB अधिकारियों की तरफ से एक नोटिस दिया गया है. नोटिस में लिखा है अगर आर्यन के पास कोई और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं तो उनके परिवार को उसे NCB के ऑफिस में जमा करना होगा.
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन की व्हाट्सप्प चैट के तार एक्ट्रेस अनन्या पांडेय से जुड़े हुए मिले है. NCB ने एक्ट्रेस अनन्या पांडेय को समन भेजा है और उन्हें NCB ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें अनन्या पांडेय का मोबाइल फ़ोन NCB ने ज़ब्त कर लिया है और उन्हें 2 बजे ncb के ऑफिस पूछताछ के लिए मौज़ूद होना है. इस मामले में अभी अनन्या पांडेय आरोपी नहीं है, NCB पूछताछ के बाद ही कोई स्पष्ट बयान इस सन्दर्भ में जारी करेगी.
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…