(Delhi CM Arvind Kejriwal)
नई दिल्ली। Arvind Kejriwal News: दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार यानी 7 मई को भी सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। अब इस केस में अगली सुनवाई 9 मई को होगी। शीर्ष कोर्ट ने साफ नहीं किया है कि अंतरिम जमानत पर फैसला कब आएगा।
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने मामले में सुनवाई के दौरान ईडी से साथ ही कई सवाल किए. जजों ने ईडी की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले तथा बाद की केस फाइलों को पेश करने को भी कहा।
सुनवाई के दौरान ED के वकील ने बताया कि अरविंद केजरीवाल पर इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने तथा 100 करोड़ रुपए हवाला के माध्यम से भेजने का आरोप है। इस आरोप के बाद जज ने कहा कि 100 करोड़ प्रोसिड्स ऑफ क्राइम है, लेकिन इस घोटाले को 1100 करोड़ का बताया जा रहा है, इसमें इतनी बढ़त कैसे हुई? जज ने इस मामले में केस डायरी दिखाने की बात भी कही।
कोर्ट ने PMLA को लेकर प्रवर्तन निदेशालय से सवाल किया कि क्या केजरीवाल की गिरफ्तारी में PMLA सेक्शन 19 का सही तरीके से पालन किया गया है। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पहली गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करने में 2 साल का समय लग जाना सही नहीं लगता।
Read Also:
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…