नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल की आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। इसी बीच आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा भी होगी। खबरों के मुताबिक, CM केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाया था कि भाजपा आप के विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश कर रही है।
कल विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप के दो विधायकों ने उनको बताया कि उनसे बीजेपी के सदस्यों ने संपर्क किया था जिन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। CM केजरीवाल ने कहा कि विधायकों को बताया गया कि 21, AAP विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं और अन्य बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की है।
मालूम हो कि इससे पहले अगस्त 2022 में फिर मार्च 2023 में सीएम केजरीवाल विश्वास मत प्रस्ताव ला चुके हैं। हर बार विश्वास मत प्रस्ताव लाने से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। 70 विधायकों विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 सदस्य हैं और बीजेपी के आठ विधायक हैं। वहीं आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम केजरीवाल को एक के बाद एक पांच समन जारी किए थे।
यह भी पढ़ें- चुनाव बॉन्ड पर SC बोला बड़े चंदे सीक्रेट रखना असंवैधानिक, जानें फैसले में और क्या कहा?
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…