अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में आज पेशी, विधानसभा में विश्वास मत पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल की आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। इसी बीच आज दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा भी होगी। खबरों के मुताबिक, CM केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। साथ ही आरोप लगाया था कि भाजपा आप के विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश कर रही है।

केजरीवाल ने बोला हमला

कल विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप के दो विधायकों ने उनको बताया कि उनसे बीजेपी के सदस्यों ने संपर्क किया था जिन्होंने दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। CM केजरीवाल ने कहा कि विधायकों को बताया गया कि 21, AAP विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं और अन्य बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

पिछले साल भी लाए थे विश्वास मत प्रस्ताव

मालूम हो कि इससे पहले अगस्त 2022 में फिर मार्च 2023 में सीएम केजरीवाल विश्वास मत प्रस्ताव ला चुके हैं। हर बार विश्वास मत प्रस्ताव लाने से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। 70 विधायकों विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 सदस्य हैं और बीजेपी के आठ विधायक हैं। वहीं आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम केजरीवाल को एक के बाद एक पांच समन जारी किए थे।

यह भी पढ़ें-  चुनाव बॉन्ड पर SC बोला बड़े चंदे सीक्रेट रखना असंवैधानिक, जानें फैसले में और क्या कहा?

Tags

"arvind kejriwal latest news"AAPArvind KejriwalbjpBreaking NewsdelhiDelhi Newshindi newsIndia News In Hindiinkhabar
विज्ञापन