अरविंद केजरीवाल का ऐलान, CM पद से दो दिन बाद दूंगा इस्तीफा, कहा अब तभी लौटूंगा जब…

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार-15 सितंबर को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो 2 दिन में इस्तीफा दे देंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अब जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देगी वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

13 सितंबर को जेल से छूटे हैं केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल बीते 13 सितंबर को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं. इस बीच सोमवार को आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया है.

मैं भी मां सीता की तरह अग्नि परीक्षा दूंगा

अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगा है कि मैंने भ्रष्टाचार किया है. मैंने भारत माता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए कुछ बड़ा करने आया था. जैसे भगवान श्रीराम 14 साल के बाद वनवास से लौटे तो माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी. वैसे ही मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा.

यह भी पढ़ें-

तिहाड़ से निकलते ही हनुमान की शरण में केजरीवाल, ईश्वर से मांग लिया ये आशीर्वाद

Tags

Aam Aadmi PartyArvind KejriwalDelhi CM KejriwalDelhi Newsinkhabar
विज्ञापन