Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कार में जलकर मरे अरविंद केजरीवाल की AAP के नेता नवीन कुमार दास, हत्या की आशंका

कार में जलकर मरे अरविंद केजरीवाल की AAP के नेता नवीन कुमार दास, हत्या की आशंका

शुक्रवार सुबह साहिबाबाद में आम आदमी पार्टी (आप) की नैशनल काउंसिल के मेंबर नवीन कुमार दास का शव एक जली हुई कार से बरामद किया गया. नवीन के परिवार वालों ने हत्या का आशंका बताकर मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
naveen kumar das
  • October 6, 2018 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के पास साहिबाबाद में बीते शुक्रवार को सुबह एक कार में आग लगने और उसके भीतर आम आदमी पार्टी (आप) की नैशनल काउंसिल के मेंबर नवीन कुमार दास की जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर नवीन को कार से बाहर निकाला को पुलिस को जानकारी दी लेकिन उनका शरीर तब तक पूरी तरह जल चुका था. साहिबाबाद में लोनी-भोपुरा रोड पर इस हादसे में साजिश होने की आशंका है. नवीन कुमार के भाई ने उनकी हत्या के शक को लेकर साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है.

पुलिस का कहना है कि नवीन की गाड़ी की स्टेयरिंग सड़के के किनारे की तरफ घूमा हुआ था यानी संभव है कि कार नीचे उतर पर सड़के के किनारे की गई. पुलिस वहां आसपास के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है. ये भी माना जा रहा है कि नवीन के मृत शरीर को कार में बैठाया गया और कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग को अंदर से लगाना शुरु किया गया.

साहिबाबाद पुलिस ने वायरलेस सेट पर 3:43 मिनट पर फायर स्टेशन को आग की जानकारी दी थी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पांच मिनट में पहुंच भी गई लेकिन आग को बुझाने में इतना अधिक समय लगा कि शव पूरी तरह जल गया था. नवीन के परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की. हालांकि शरीर पूरा जल जाने के कारण पोस्टमॉर्टम के बाद शव की हड्डी और दांत के सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया जाएगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि शव नवीन का ही है.

Vivek Tiwari Murder Case: विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी प्रशांत चौधरी के समर्थन में ब्लैक डे मना रहे पुलिसकर्मी

बागपत: मुस्लिमों का आरोप- पैसे का लालच देकर हिंदू युवा वाहिनी करा रही धर्म परिवर्तन

Tags

Advertisement