नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी घमासान जारी है। इसी बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। सत्र के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल रॉय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल साल 2024 में भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। बीजेपी वाले उनको रोक नहीं पाएंगे।
गोपाल रॉय ने विधानसभा में कहा कि आज देश में कमजोर अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई जैसी कई समस्याएं हैं। जिनका समाधाना सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा।
पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता पिछले 7 दिनों से लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। दिल्ली में उनके सारे हथकंडे फेल हो गए हैं। इसके लिए मैं सदन को और दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बधाई देना चाहता हूं। ये इस सदन की और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों की जीत है।
गोपाल रॉय ने कहा कि बीजेपी ने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी करवाई। वो अगले ही दिन गुजरात में खड़े थे। ये आम आदमी पार्टी है, ऐसे छापो से डरने वाली नहीं है। रॉय ने आगे कहा कि बीजेपी वालो ने पिछले 25 सालों से गुजरात के लोगों को डरा कर रखा हुआ है।
रॉय ने आगे कहा कि आज पूरी दुनिया को पता है कि दिल्ली की शिक्षा नीति कैसी है। आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से परेशान बीजेपी चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। ये प्रयास देश में चौतरफा हो रहा है। इसके लिए बीजेपी ईडी और सीबीआई को दौड़ा रही है।
गोपाल रॉय ने सदन में दावा करते हुए कहा कि 2024 में अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी वाले इनको रोक नहीं पाएंगे। रॉय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी को दर्द होता है कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार कैसे इतना शिक्षा बजट देती है। पंजाब के बाद अब गुजरात में भी शिक्षा क्रांति होने वाली हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…