बिक्रम सिंह मजीठिया मानहानि के मामले में पार्टी में मचे बवाल के बाद अरविंद केजरीवाल डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. इसको लेकर केजरीवाल रविवार को दिल्ली में अपने आवास पर पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायकों से मुलाकात करेंगे.
नई दिल्ली. मानहानि के मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा माफी मांगे जाने के बाद आम आदमी पार्टी में बवाल बढता जा रहा है. लेकिन अब अरविंद केजरीवाल खुद डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. इसी सिलसिले में केजरीवाल रविवार को दिल्ली में अपने आवास पर पंजाब आम आदमी पार्टी के विधायकों से मुलाकात करेंगे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब यूनिट के यूथ प्रधान हरजोत बैंस ने केजरीवाल के माफीनामे के बारे में कहा कि उनकी इस हरकत से दिल दुखा है. फैसला क्यूं लिया पता नहीं, लेकिन दिल दुखा है. इस दौरान हरजोत बैंस ने लोक इंसाफ पार्टी के द्वारा गठबंधन तोड़ने पर कहा कि मौके का फायदा उठाने वाले खैरा पहले एलओपी से और एमएलए पद से इस्तीफा दें. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीठ पर छुरा न मारे खैरा.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सब साथ हैं, हम उनसे बात करेंगे और वे समझ जाएंगे.केजरीवाल के मजीठिया से माफी मांगने के बाद पंजाब के आप विधायक बगावत पर उतर आए हैं. विधायकों की बैठक का दौर लगातार जारी है.
केजरीवाल माफीनामा: बगावत पर उतरे आप विधायक तो मनीष सिसोदिया बोले-हम सब साथ हैं, बातचीत करेंगे
पंजाब: मजीठिया मामले पर भड़की आम आदमी पार्टी की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी, तोड़ा गठबंधन