देश-प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अनिल बैजल से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, बोले- अब LG के पास नहीं भेजी जाएंगी फाइलें

नई दिल्ली. दिल्ली के पॉवर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच बैठक में दिल्ली के विकास के लिए एक साथ काम करने पर सहमति बनी है. इस बैठक में दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल थे. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए कहा है कि हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए. संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए.

बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि एलजी इस बात पर सहमत हो गए हैं कि दिल्ली सरकार की फाइलों को उनके पास भेजने की जरूरत नहीं है, केवल सरकार के फैसले के बारे में उन्हें बता दिया जाए. केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला लंबित पड़ी फाइलों आगे बढ़ाने में मदद करेगा. इसके साथ-साथ केजरीवाल ने कहा कि अगर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं किया गया तो देश में अराजकता फैल जाएगी.

केजरीवाल के ट्वीट के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को दिल्ली के सुशासन और समग्र विकास के हित में उनके निरंतर समर्थन और सहयोग का आश्वासन देता हूं. बता दें कि  दिल्ली की पॉवर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आक्रमक रूख में नजर आए थे. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने LG से मिलने के लिए समय मांगा था.

दो दिन पहले आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर एक बार फिर आप और नौकरीशाहों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली थी. बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानने पड़ेगा इससे पहले मनीष सिसोदिया ने सर्विसेस विभाग को दोबारा आदेश मानने को कहा था कि तबादला-तैनाती एलजी या मुख्य सचिव की जगह सीएम और डिप्टी सीएम के अधिकृत हैं उसे लागू करना होगा अन्यथा कोर्ट की मानहानी का केस झेलना होगा. मनीष सिसोदिया ने आदेश को मानने के बाद रिपोर्ट जमा करवाने को भी कहा था. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल भी कह चुके हैं कि जो अधिकारी दिल्ली सरकार के आदेश नहीं मानेंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे की बात कही थी.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद और एलजी हाउस में धरना देने के बाद आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच ये पहली मुलाकात हुई है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाएं. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने बीते बुधवार कहा था कि एलजी और आप सरकार को मिलकर काम करना चाहिए. केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता ने चुना है तो वह कुछ सब्जेट जैसे जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था के अलावा बाकी विभागों पर फैसला लेने का अधिकार रखते हैं.

सिसोदिया की सर्विसेज सचिव को चेतावनी- ट्रांसफर-पोस्टिंग ऑर्डर मानो नहीं तो चलेगा सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस

थमी नहीं CM केजरीवाल Vs एलजी बैजल की जंग: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सिसोदिया का पहला आदेश ही रिजेक्ट

Aanchal Pandey

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

2 hours ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

3 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

4 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

7 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

7 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

7 hours ago