September 19, 2024
  • होम
  • अरविंद केजरीवाल ने फेंका ऐसा पासा, जिससे मिल सकती है ये कुर्सी… बीजेपी हुई परेशान!

अरविंद केजरीवाल ने फेंका ऐसा पासा, जिससे मिल सकती है ये कुर्सी… बीजेपी हुई परेशान!

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 16, 2024, 1:26 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले सीएम को लेकर चर्चा तेज होते हुए दिख रही है. हालांकि ऐसा तब से दिख रहा है जब से सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का बयान दिया है. वहीं इसी बीच आप के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल के इस्तीफा के ऐलान को लेकर दावा किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि बीजेपी के समर्थक भी कर रहे है कि वाकई केजरीवाल ने बड़ा कदम उठाया है.

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

 

सौरभ भारद्वाज ने सोमवार यानी की 16 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. वहीं उन्होंने कहा कि सीएम ने ईमानदारी के नाम पर चुनाव लड़ने की बात कही है. एक ईमानदार आदमी  को सलाखों के पीछे कर दिया गया, पूरी केंद्र सरकार फंसाने में लगी हुई हैं. इसलिए बीजेपी को लेकर बहुत ज्यादा नाराजगी हैं.

 

चुनाव कब होगा

 

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में हर कोई का यही कहना है कि चुनाव कब होगा. दिल्ली की जनता चाहती है  कि चुनाव हो, केजरीवाल को ही सीएम चुनें. पीएम ने केजरीवाल को फंसाने के लिए साजिश रची हैं. सीएम को बदनाम करने की कोशिश की गई है.

 

पहला चुनाव होगा

 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें खुद ही सीएम यह कह रहा है कि ये चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वो भी तब जब देश के केंद्र सरकार, सारी एजेंसियां, चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो, सारी एजेंसियां सीएम के पीछे पड़ी हुई हो और उन्होंने बदनाम करने में किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ी गई है.

 

केजरीवाल को सीएम बनाए

 

उन्होंने आगे कहा कि 2 साल में बीजेपी ने जो भी कुछ किया है, उनके बावजूद भी सीएम को अपनी जनता और अपनी ईमानदारी पर अभी भी भरोसा कायम हैं. हालांकि दिल्ली की जनता इतनी उत्सुक है कि चुनाव जल्द से जल्द हो और अरविंद केजरीवाल को फिर से जीत के  सीएम बनाए.

 

ये भी पढ़ें: शराबबंदी खत्म… तेजस्वी ने जमीन सर्वे पर उठाया सवाल, सरकार बनते ही 200 यूनिट फ्री बिजली

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन