नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बंपर जीत के बाद अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. अरविंद केजरीवाल का शपथग्रहण रामलीला मैदान में होगा. खास बात है कि समारोह में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होने का न्योता भेजा गया है.
पीएम मोदी के अलावा किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे. दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने की जानकारी आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने दी. अब इसके पीछे क्या कारण है यह सामने नहीं आया है. पहले माना जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण में एक मंच से विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन दिख सकता है.
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में सिर्फ दिल्ली के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता या मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा. चुनाव में मिली जीत के बाद विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी की कांग्रेस को करारी मात दी. चुनाव नतीजों में आप के खाते में 63 सीट आईं जबकि भाजपा को महज 7 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के हाथ इस विधानसभा चुनाव भी खाली रह गए. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई. साथ ही कांग्रेस के 67 प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई.
Delhi Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के काम नहीं आया राष्ट्रवाद और शाहीन बाग
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…
नई दिल्ली: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी भारी अंतर…
देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कहा, मैं आधुनिक युग का अभिमन्यु हूं,…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर हो…
महाराष्ट्र के इस चौंकाने वाले चुनाव परिणाम से सबसे बड़ा झटका ठाकरे परिवार को लगा…