आम आदमी पार्टी (AAP) व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में देशभक्ति गाना 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गाना गाया और जनता को संबोधित किया.
नई दिल्ली. 72वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अलग अंदाज में जनता को संबोधित किया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति गाने ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ को गाकर दिल्ली की जनता को संबोधित किया. यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने स्टेज पर ऐसे गाना गाया हो. बता दें यह गाना अंग्रेजी गाने वी शेल ओवरकम का हिंदी ट्रांसलेशन है जिसे अमेरिका के नागरिक अधिकारों का आंदोलन के दौरान गाया गया था.
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह गाना गाया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मो. इकबाल के गीत सारे जहां से अच्छा का भी जिक्र किया. बता दें सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर झंडा भी फहराया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने इन तीन सालों में अभूतपूर्व काम किया है.
बता दें हिंदी के मशहूर कवि गिरिजाकुमार माथुर ने इस गाने को हिंदी में लिखा. इस गाने ने आजादी की लड़ाई में युवाओं व स्वतंत्रता सेनानी का जज्बा जगाया. बताते चले कि यह पहला मौका नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने किसी कार्यक्रम में गाना गाया हो. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दुष्यंत कुमार का मशूहर गाना ‘सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं’गाया था. ठीक इससे पहले भी उन्होंने एक पब्लिक इवेंट में इंसान का इंसान से हो भाईचारा गाना गाया था.
#WATCH: Delhi CM Arvind Kejriwal sings 'Hum honge kamyab' at the Independence function at Delhi's Chhatrasal Stadium. #IndependenceDayIndia pic.twitter.com/rzPRFeitos
— ANI (@ANI) August 15, 2018
आशुतोष ने दिया आम आदमी पार्टी से इस्तीफा तो अरविंद केजरीवाल बोले- इस जन्म में तो मंजूर नहीं