दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पानी के दाम 20 फीसदी बढ़ा के दिल्ली वालों को झटका दिया है. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में रखा प्रस्ताव उन्हीं को प्रभावित करेगा जो महीने में 20,000 लीटर से ज्यादा पानी खर्च करेगा. पानी के बढ़े दाम अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगे
नई दिल्लीः दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को झटका दिया है. मंगलवार को हुई जिसमें दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में पानी के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली में पानी के दाम 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. हालांकि बढ़े दामों से वही प्रभावित होंगे जो महीने में 20,000 लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल करेंगे. अगर कोई महीने में 20,000 लीटर पानी इस्तेमाल करता है तो उसके लिए यह मुफ्त होगा.
बता दें आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि दिल्ली में 20,000 लीटर पानी प्रति महीने दिल्लीवासियों को मुफ्त में मिलेगा जिसको उन्होंने बरकरार रखा है. लेकिन दिल्ली सरकार ने आज ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के बिल पर 20 प्रतिशत रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक पानी पर बढ़े रेट 1 जनवरी से लागू होंगे. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की.
Delhi Jal Board hikes tariff by 20% (including water and sewer). There will be no change in tariff for up to 20 thousand litre per month
— ANI (@ANI) December 26, 2017
पानी के रेट बढ़ाने पर सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि बढ़ोत्तरी पानी और सीवर जार्जेस को मिलाकर की गई है. हर महीने 20 हजार पानी मुफ्त मिलता रहेगा अगर इससे ज्यादा पानी इस्तेमाल करेंगे तभी उन्हें रुपया देना होगा.
PM मोदी और CM योगी के नोएडा से जाते ही सपा ने बोला हमला, कहा- मेट्रो का उद्घाटन जनता से धोखा