Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली वालों को अरविंद केजरीवाल सरकार देगी झटका, नए साल से बढ़ेंगे पानी के दाम

दिल्ली वालों को अरविंद केजरीवाल सरकार देगी झटका, नए साल से बढ़ेंगे पानी के दाम

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पानी के दाम 20 फीसदी बढ़ा के दिल्ली वालों को झटका दिया है. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में रखा प्रस्ताव उन्हीं को प्रभावित करेगा जो महीने में 20,000 लीटर से ज्यादा पानी खर्च करेगा. पानी के बढ़े दाम अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगे

Advertisement
Arvind kejriwal
  • December 26, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को झटका दिया है. मंगलवार को हुई जिसमें दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में पानी के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव के मुताबिक दिल्ली में पानी के दाम 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. हालांकि बढ़े दामों से वही प्रभावित होंगे जो महीने में 20,000 लीटर से ज्यादा पानी इस्तेमाल करेंगे. अगर कोई महीने में 20,000 लीटर पानी इस्तेमाल करता है तो उसके लिए यह मुफ्त होगा.

बता दें आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि दिल्ली में 20,000 लीटर पानी प्रति महीने दिल्लीवासियों को मुफ्त में मिलेगा जिसको उन्होंने बरकरार रखा है. लेकिन दिल्ली सरकार ने आज ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के बिल पर 20 प्रतिशत रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक पानी पर बढ़े रेट 1 जनवरी से लागू होंगे. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की.

पानी के रेट बढ़ाने पर सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि बढ़ोत्तरी पानी और सीवर जार्जेस को मिलाकर की गई है. हर महीने 20 हजार पानी मुफ्त मिलता रहेगा अगर इससे ज्यादा पानी इस्तेमाल करेंगे तभी उन्हें रुपया देना होगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो मेजेंटा लाइन के उद्घाटन पर अरविंद केजरीवाल को ना बुलाए जाने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- उनको डर था वो किराया कम करने की मांग ना कर दें

PM मोदी और CM योगी के नोएडा से जाते ही सपा ने बोला हमला, कहा- मेट्रो का उद्घाटन जनता से धोखा

 

Tags

Advertisement