नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। इससे पहले पहले वो अपने परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां अपनी पत्नी सुनीता के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी पहुंचे। पूजा-अर्चना करने के बाद वो पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं की राजनीति समाप्त कर दी। उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार सरकार बनने पर अगला नंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का होगा। केजरीवाल ने कहा कि उनकी भी राजनीति खत्म कर दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से मैं सीधा आपके बीच में आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी अभी हनुमान मंदिर गए थे और दर्शन किए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिसको कहते थे कि 70 हजार करोड़ का घोटाला किया, उसको कुछ दिन बाद अपने साथ शामिल कर लेते हैं। अजित पवार का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इसके बाद उनको डिप्टी सीएम बना दिया जाता है।
अरविंद केजरीवाल शुक्रवार यानी 10 मई को 39 दिन बाद जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा। कल जेल से निकलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हमें इस देश को तानाशाही से बचाना है।
AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा…