नई दिल्ली. तुगलकाबाद स्थित संत रविदास की मंदिर ढहाने पर विवाद गरमा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि अगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अध्यादेश लाकर 4-5 एकड़ जमीन रवि दास समाज को आवंटित करती है तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार उस जमीन पर मंदिर बनाकर देगी. बुधवार को मंदिर तोड़े जाने पर राजधानी दिल्ली में लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. इस दौरान दलित नेता और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत सैंकड़ों लोगों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद भीम आर्मी के मुखिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
देशभर से बुधवार को हाजारों की तादाद में दलित समुदाय के लोग संत रविदास की मंदिर तोड़े जाने का विरोध करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हुए. इस दौरान नीली टोपी पहने प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने जमकर जय भीम की नारेबाजी की. कुछ असमाजिक तत्वों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी. इससे पहले 13 अगस्त को पंजाब में मामले को लेकर व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला था.
बुधवार को मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ” भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है.”
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…