Arvind Kejriwal on Ravidas Temple Demolition: संत रविदास मंदिर को ढहाए जाने के मामले में सियासत गरमा गई है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार अध्यादेश लाकर रविदास समाज को 4 या 5 एकड़ जमीन आवंटित करती है तो दिल्ली सरकार उस जमीन पर मंदिर बनाकर देगी. इससे पहले मामले को लेकर बुधवार को दलित समुदाय के लोगों ने दिल्ली की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर समेत 100 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली. तुगलकाबाद स्थित संत रविदास की मंदिर ढहाने पर विवाद गरमा गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि अगर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अध्यादेश लाकर 4-5 एकड़ जमीन रवि दास समाज को आवंटित करती है तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार उस जमीन पर मंदिर बनाकर देगी. बुधवार को मंदिर तोड़े जाने पर राजधानी दिल्ली में लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. इस दौरान दलित नेता और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत सैंकड़ों लोगों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद भीम आर्मी के मुखिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
देशभर से बुधवार को हाजारों की तादाद में दलित समुदाय के लोग संत रविदास की मंदिर तोड़े जाने का विरोध करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हुए. इस दौरान नीली टोपी पहने प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने जमकर जय भीम की नारेबाजी की. कुछ असमाजिक तत्वों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी. इससे पहले 13 अगस्त को पंजाब में मामले को लेकर व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला था.
Delhi CM A Kejriwal in Legislative Assembly of Delhi, on Ravi Das Temple demolition issue: Centre should pass an ordinance immediately & allot 4-5 acres of land to Ravi Das Community. If Centre allots this land, then Delhi govt will get Ravi Das Temple constructed on that land pic.twitter.com/NJOgfHpaJI
— ANI (@ANI) August 22, 2019
बुधवार को मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ” भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है.”
भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।#SaveSantRavidasTemple
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 22, 2019